जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया था, जिसमें पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. जयपुर पुलिस ने सोमवार को आरपीएससी को पत्र लिखकर पेपर आउट होने का ब्यौरा दिया है.
बता दें कि जयपुर में कमिश्नरेट की सीआईयु और नॉर्थ जिला पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने मामले में गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में अमित चौधरी, प्रदीप, मनोज, सुरेंद्र समेत महिला अभ्यर्थी मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी है. आरोपियों के पास से प्रिंटर लैपटॉप मोबाइल और 30 हजार की नकदी बरामद की गई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना शिव भगवान और संदीप नेहरा है.
पढ़ेंः बाड़मेर पहुंचे सीएम गहलोत, अधिकारियों के साथ टिड्डी दल को लेकर बड़ी बैठक
संदीप नेहरा मदर्स एजुकेशन हब के नाम से जयपुर में 11 कोचिंग संस्थान चलाता है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी संदीप नेहरा और शिव भगवान मौके से फरार हो गए. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों सरगनाओं ने अमित चौधरी, प्रदीप, मनोज के जरिए लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पांच लाख रुपये लेकर पेपर मुहैया करवाया था.
गिरोह ने यह पेपर व्हाट्सएप के जरिए परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पेपर और आंसर की सहित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने टीम के साथ बियानी कॉलेज के पास आरआर ड्रीम हॉस्टल पर छापा मारा और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया.
पढ़ें: परोपकार! गरीबों को सर्द रातों से बचाने जयपुर के ज्योतिषाचार्य 1 माह तक बांटेंगे कंबल
हालांकि गिरोह के सरगना संदीप नेहरा और शिव भगवान पुलिस की पकड़ से दूर है. फरार चल रहे सरगना की तलाश में पुलिस ने आधा दर्जन स्पेशल टीमें बनाई है. जो सरगना के विभिन्न ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस का भी सहयोग लिया जा रहा है. लेकिन, अभी तक सरगना का कोई भी अहम सुराग पुलिस नहीं जुटा पाई है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सरगना पुलिस की गिरफ्त में होगा. मामले में और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.