जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं.
राजधानी जयपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का एक बड़ा विषय बन गया है. राजधानी के बाजारों में काफी भीड़ और चहल-पहल है. लोग भी लापरवाही करते हुए साफ नजर आ रहे हैं. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से होने के बाद पुलिस की ओर से रात 9 बजे के बाद तमाम बाजार बंद करवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही रविवार से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी जो अनुमति श्रेणी में नहीं है और उसके बावजूद भी रात्रि कर्फ्यू की अवहेलना कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 7 बजे से हो सकता है नाइट कर्फ्यू !
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट से चारों जिलों के डीसीपी और ट्रैफिक डीसीपी को विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं जो मास्क नहीं लगा रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे और ऐसे दुकानदार जो बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे हैं. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संबंधित थाना पुलिस को नगर निगम टीम के साथ मिलकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.