जयपुर. जयपुर पुलिस को जल्द ही 150 कमांडो की नई क्विक रिस्पांस टीम मिलने वाली है. इसके लिए वर्तमान में नए रिक्रूट हुए कांस्टेबल को सीआरपीएफ कैंप में कमांडो ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. बता दें कि क्विक रिस्पांस टीम के कमांडो के पास अत्याधुनिक हथियार होते हैं, साथ ही किसी भी अनहोनी सिचुएशन से कुशलतापूर्वक निपटने में दक्ष होते हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने पर और किसी भी तरह की अनहोनी होने पर क्विक रिस्पांस टीम के कमांडो को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भेजा जाता है. क्विक रिस्पांस टीम के कमांडो के पास अत्याधुनिक हथियार होते हैं और इसके साथ ही वह कानून व्यवस्था की हर तरह की स्थिति से निपटने में दक्ष होते हैं.
यह भी पढ़ें. SPECIAL : राजस्थान में होगा संक्रमण पर रिसर्च और इलाज...ट्रॉपिकल सेंटर और वायरोलॉजी लैब की होगी स्थापना
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि वर्तमान में जयपुर पुलिस में क्विक रिस्पांस टीम में जो कमांडो शामिल हैं. वे 2015-16 बैच के कांस्टेबल हैं. जिन्हें क्विक रिस्पांस टीम में 3 साल से अधिक समय हो चुका है. ऐसे में हाल ही में जो नए कांस्टेबल रिक्रूट होकर आए हैं, उनमें से ऐसे कांस्टेबल जिनकी लंबाई 6 फीट या उससे अधिक है और जो शारीरिक रूप से हष्ट पुष्ट हैं, उन्हें कमांडो ट्रेनिंग दिलाने के लिए छांटा गया है. ऐसे 150 जवानों को अजमेर में सीआरपीएफ के कैंप में कमांडो ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है.
2-3 सप्ताह में ट्रेनिंग होगी पूरी
वहीं ट्रेनिंग के दौरान जवानों को अत्याधुनिक हथियार चलाना और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को नियंत्रण में करने सहित विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है. अगले 2 से 3 सप्ताह में जवानों की कमांडो ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें क्विक रिस्पांस टीम में शामिल किया जाएगा और पुरानी क्विक रिस्पांस टीम को नए कमांडो पूरी तरह से रिप्लेस करेंगे.