जयपुर. नए साल के जश्न में शराब के नशे में धुत होकर तेजी से वाहन दौड़ाने वाले शराबी वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया है. इसके लिए अब एक स्पेशल किट (special Kit to Test Drunk Drivers) का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे शराबी वाहन चालकों की पहचान हो सकेगी.
अब तक पुलिस के सामने शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी, क्योंकि कोरोना काल में ब्रेथ एनालाइजर (Breath analyser test for drunk drivers) के प्रयोग पर रोक लगा दी गई थी जो अभी भी लगातार जारी है. ऐसे में बिना ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करें शराबी वाहन चालकों की पहचान करना पुलिस के लिए लगभग नामुमकिन हो गया था. लेकिन अब पुलिस मुख्यालय ने जयपुर पुलिस को एक ऐसी स्पेशल किट दी है जिसका प्रयोग करके शराबी वाहन चालकों की पहचान की जा सकेगी.
पढ़ें: Dummy Candidate in VDO Exam : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी समेत दो गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने आज ही सख्त निर्देश जारी कर कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने साथ ही शराबी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. इसके लिए बकायदा पुलिस मुख्यालय की तरफ से जयपुर पुलिस को एक विशेष किट प्रदान की गई है. यह किट वन टाइम यूज है यानी कि केवल एक ही व्यक्ति के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस स्पेशल किट का इस्तेमाल कर शराबी वाहन चालकों की बड़ी आसानी से पहचान की जा सकेगी और साथ ही इससे दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.
पूर्व में पुलिस ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग कर शराबी चालकों की पहचान करती थी, जिसमें एक स्ट्रॉ लगी रहती थी और उसी स्ट्रोक का बार-बार प्रयोग अलग-अलग चालकों की जांच के लिए किया जाता था. कोरोना संक्रमण के दौरान ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी और उसके बाद से ही शराबी चालकों की पहचान कर पाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी.
ब्लड टेस्ट कराकर भी की जाएगी कार्रवाई...
जैदी ने बताया कि शराबी चालकों की पहचान करने के लिए ऐसे संदिग्ध चालक जिन के नशे में होने की आशंका होगी, उनका नजदीकी सरकारी अस्पताल में ब्लड टेस्ट करवाया जाएगा. ब्लड टेस्ट के दौरान अधिक मात्रा में शराब पाए जाने पर शराबी चालक के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जैदी ने आमजन से अपील भी करी है कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोग इंडोर गैदरिंग में जाने से बचें. इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी पालना करें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहे.