ETV Bharat / city

ATM लूट के मामले में दूसरे राज्यों में दबिश दे रही जयपुर पुलिस की टीम - विद्याधर नगर थाना

राजधानी में मंगलवार को दो अलग-अलग जगह विद्याधर नगर थाना और मुहाना थाना में एटीएम लूट की वारदात हुई. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

जयपुर समाचार, jaipur news
जयपुर के एटीएम में लूट
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 9:56 PM IST

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाएं दो अलग-अलग स्थानों पर घटित हुई. पहली घटना में विद्याधर नगर थाना इलाके में बदमाशों की ओर से एक एटीएम लूटने का प्रयास किया गया. वहीं, दूसरी घटना में मुहाना थाना क्षेत्र में गैस कटर से एटीएम को काटकर लाखों रुपए की नकदी लूट की वारदात सामने आई.

जयपुर के एटीएम में लूट

इसके लिए जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और साउथ व नॉर्थ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम इस पूरे प्रकरण को सुलझाने में जुटी हुई है. इसके साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की ओर से भी जांच करवाई जा रही है और अब तक जो साक्ष्य जुटाए गए हैं, उनसे बदमाशों के कुछ अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं.

पढ़ें- PWD विभाग द्वारा किए गए काम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सचिन पायलट

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों ही वारदातों के तरीके से इस बात का पता चला है कि अलग-अलग गैंग ने इन वारदातों को अंजाम दिया गया है. विद्याधर नगर थाना वाले इलाके में एटीएम लूट का प्रयास करने वाला बदमाश पेशेवर नहीं है. वहीं, मुहाना थाना क्षेत्र में एटीएम को गैस कटर से काटकर 24 से 25 लाख रुपए की नकदी लूट कर ले जाने वाले बदमाश काफी पेशेवर हैं.

वहीं, मुहाना थाना क्षेत्र में हुए वारदात के बदमाशों की तलाश में कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बदमाशों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाशों की ओर से मुहाना क्षेत्र में एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों की नकदी लूटकर ले जाने के साक्ष्य मिले हैं.

पढ़ें- देश में राशन वितरण में पहले पायदान पर राजस्थान, गेहूं वितरण की स्थिति दूसरे राज्यों से कई बेहतर

हालांकि, फुटेज में बदमाशों के चेहरे साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते उनकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाएं दो अलग-अलग स्थानों पर घटित हुई. पहली घटना में विद्याधर नगर थाना इलाके में बदमाशों की ओर से एक एटीएम लूटने का प्रयास किया गया. वहीं, दूसरी घटना में मुहाना थाना क्षेत्र में गैस कटर से एटीएम को काटकर लाखों रुपए की नकदी लूट की वारदात सामने आई.

जयपुर के एटीएम में लूट

इसके लिए जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और साउथ व नॉर्थ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम इस पूरे प्रकरण को सुलझाने में जुटी हुई है. इसके साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की ओर से भी जांच करवाई जा रही है और अब तक जो साक्ष्य जुटाए गए हैं, उनसे बदमाशों के कुछ अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं.

पढ़ें- PWD विभाग द्वारा किए गए काम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सचिन पायलट

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों ही वारदातों के तरीके से इस बात का पता चला है कि अलग-अलग गैंग ने इन वारदातों को अंजाम दिया गया है. विद्याधर नगर थाना वाले इलाके में एटीएम लूट का प्रयास करने वाला बदमाश पेशेवर नहीं है. वहीं, मुहाना थाना क्षेत्र में एटीएम को गैस कटर से काटकर 24 से 25 लाख रुपए की नकदी लूट कर ले जाने वाले बदमाश काफी पेशेवर हैं.

वहीं, मुहाना थाना क्षेत्र में हुए वारदात के बदमाशों की तलाश में कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बदमाशों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाशों की ओर से मुहाना क्षेत्र में एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों की नकदी लूटकर ले जाने के साक्ष्य मिले हैं.

पढ़ें- देश में राशन वितरण में पहले पायदान पर राजस्थान, गेहूं वितरण की स्थिति दूसरे राज्यों से कई बेहतर

हालांकि, फुटेज में बदमाशों के चेहरे साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते उनकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Jun 23, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.