ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, डोडा चूरा और अफीम बरामद, 3 गिरफ्तार - डोडा चूरा और अफीम बरामद

जयपुर में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन क्विंटल 24 किलो डोडा चूरा और 6 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की.

Jaipur police action in Chittorgarh, जयपुर पुलिस की चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई
डोडा चूरा और अफीम बरामद
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:33 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने चित्तौड़गढ़ में तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से तीन क्विंटल 24 किलो डोडा चूरा और 6 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की.

Jaipur police action in Chittorgarh, जयपुर पुलिस की चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई
आरोपी गिरफ्तार

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान क्राइम ब्रांच की जयपुर टीम ने शुक्रवार को डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ पुलिस के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur police action in Chittorgarh, जयपुर पुलिस की चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई
आरोपी गिरफ्तार

पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

आरोपियों के कब्जे से तीन क्विंटल 24 किलो डोडा चूरा और 6 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की गई है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक, एक फॉर्च्यूनर कार और एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है. इस कार्रवाई में सीओ बड़ी सादड़ी मुकेश सोनी का विशेष योगदान रहा है. गिरफ्तार आरोपी जोधपुर निवासी ट्रक चालक जगदीश, सहयोगी दिनेश राम और चित्तौड़गढ़ निवासी प्रकाश जाट को गिरफ्तार किया गया है.

Jaipur police action in Chittorgarh, जयपुर पुलिस की चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई
डोडा चूरा और अफीम बरामद

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करी कर अवैध मादक पदार्थों को कहां पर सप्लाई किया जाना था और कहां से लाया गया.

पढ़ेंः राजस्ठान : झालावाड़ में कार चंबल नदी में गिरी, महिला सहित तीन लोगों की मौत

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान के सीमांत जिले चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम चित्तौड़गढ़ भेजी गई. शुक्रवार को टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में पुलिस थाने को सूचना उपलब्ध करवाई. जिस पर पुलिस ने टोल नाके के पास एक तरबूज से भरे ट्रक की तलाशी में मादक पदार्थ छिपाने के लिए बनाए गए विशेष बॉक्स में 3 क्विंटल 9 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर ट्रक चालक जगदीश जाट और उसके सहयोगी दिनेश राम को गिरफ्तार किया.

इसके बाद चित्तौड़गढ़ की बस्सी थाना पुलिस ने पाल गांव में प्रकाश जाट के रिहायशी मकान और क्रेटा कार से 6 किलो अवैध अफीम बरामद की. टीम ने सूचना प्राप्त करते हुए चोपड़ा का खेड़ा गांव में प्रभु गुर्जर के रिहायशी मकान और फॉर्च्यूनर कार से 15 किलो डोडा चूरा और 600 ग्राम अफीम बरामद की. लेकिन टीम की कार्रवाई से पहले ही आरोपी प्रभु गुर्जर फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः झालावाड़ः लॉकडाउन के दौरान जिलेभर में पहरेदारी कर रहे NCC कैडेट्स

फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के साथ हेड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, शाहिद, गंगाराम, मुकेश और चालक दिनेश कुमार की अहम भूमिका रही है.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने चित्तौड़गढ़ में तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से तीन क्विंटल 24 किलो डोडा चूरा और 6 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की.

Jaipur police action in Chittorgarh, जयपुर पुलिस की चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई
आरोपी गिरफ्तार

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान क्राइम ब्रांच की जयपुर टीम ने शुक्रवार को डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ पुलिस के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur police action in Chittorgarh, जयपुर पुलिस की चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई
आरोपी गिरफ्तार

पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

आरोपियों के कब्जे से तीन क्विंटल 24 किलो डोडा चूरा और 6 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की गई है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक, एक फॉर्च्यूनर कार और एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है. इस कार्रवाई में सीओ बड़ी सादड़ी मुकेश सोनी का विशेष योगदान रहा है. गिरफ्तार आरोपी जोधपुर निवासी ट्रक चालक जगदीश, सहयोगी दिनेश राम और चित्तौड़गढ़ निवासी प्रकाश जाट को गिरफ्तार किया गया है.

Jaipur police action in Chittorgarh, जयपुर पुलिस की चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई
डोडा चूरा और अफीम बरामद

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करी कर अवैध मादक पदार्थों को कहां पर सप्लाई किया जाना था और कहां से लाया गया.

पढ़ेंः राजस्ठान : झालावाड़ में कार चंबल नदी में गिरी, महिला सहित तीन लोगों की मौत

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान के सीमांत जिले चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम चित्तौड़गढ़ भेजी गई. शुक्रवार को टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में पुलिस थाने को सूचना उपलब्ध करवाई. जिस पर पुलिस ने टोल नाके के पास एक तरबूज से भरे ट्रक की तलाशी में मादक पदार्थ छिपाने के लिए बनाए गए विशेष बॉक्स में 3 क्विंटल 9 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर ट्रक चालक जगदीश जाट और उसके सहयोगी दिनेश राम को गिरफ्तार किया.

इसके बाद चित्तौड़गढ़ की बस्सी थाना पुलिस ने पाल गांव में प्रकाश जाट के रिहायशी मकान और क्रेटा कार से 6 किलो अवैध अफीम बरामद की. टीम ने सूचना प्राप्त करते हुए चोपड़ा का खेड़ा गांव में प्रभु गुर्जर के रिहायशी मकान और फॉर्च्यूनर कार से 15 किलो डोडा चूरा और 600 ग्राम अफीम बरामद की. लेकिन टीम की कार्रवाई से पहले ही आरोपी प्रभु गुर्जर फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः झालावाड़ः लॉकडाउन के दौरान जिलेभर में पहरेदारी कर रहे NCC कैडेट्स

फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के साथ हेड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, शाहिद, गंगाराम, मुकेश और चालक दिनेश कुमार की अहम भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.