ETV Bharat / city

Jaipur police solved Kanota loot case : आंखों में मिर्च झोंक कर लूट ले गए थे 1.80 लाख, वारदात के बाद की थी फायरिंग...पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार - CCTV Footage

कानोता थाना पुलिस और पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गत 28 दिसंबर को हुई 1.80 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

jaipur crime news
लूट की वारदात का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:56 PM IST

जयपुर. कानोता थाना पुलिस और पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाप-बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक 28 दिसंबर को की गई लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट के बाद फायरिंग (Firing after loot in Kanota) करके फरार हो गए थे.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने मालवीय नगर इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की थी. चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया था. डीसीपी नॉर्थ प्रह्लाद सिंह के निर्देशन में कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आंखों में मिर्च झोंक कर लूट ले गए थे 1.80 लाख, वारदात के बाद की थी फायरिंग...

पढ़ें: Rahul Makhija Kidnap case : उदयपुर पुलिस को राहुल मखीजा किडनैप केस में मिली बड़ी सफलता..पीड़ित को किडनैपर्स से छुड़ाया, मुख्य सरगना सहित 5 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 28 दिसंबर को पिता-पुत्र की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर और फायरिंग करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित दुकान से घर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में बदमाशों ने रोक लिया और अचानक मिर्च पाउडर फेंका और फिर लोहे के सरिए से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों ने पीड़ित से रुपयों का बैग छीन लिया, जिसमें 1.80 लाख रुपए रखे हुए थे. बैग लेने के बाद आरोपी पिस्तौल से फायर करके भाग गए.

पढ़ें: 26 lakh fraudery in Jaipur: बैंकों के चेक का क्लोन बना खातों से लाखों रुपए निकाले, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा और एसीपी मेघचंद मीणा के निर्देशन में कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के साथ ही तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया.

पढ़ें: Crime in Dholpur : छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, 12 बदमाशों ने 2 युवकों को लाठी-डंडों से पीटा...

आरोपी पहले भी लूट, मारपीट, चोरी समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी भगवान सहाय, सोनू मीणा, और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. कानोता थाना पुलिस और पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाप-बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक 28 दिसंबर को की गई लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट के बाद फायरिंग (Firing after loot in Kanota) करके फरार हो गए थे.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने मालवीय नगर इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की थी. चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया था. डीसीपी नॉर्थ प्रह्लाद सिंह के निर्देशन में कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आंखों में मिर्च झोंक कर लूट ले गए थे 1.80 लाख, वारदात के बाद की थी फायरिंग...

पढ़ें: Rahul Makhija Kidnap case : उदयपुर पुलिस को राहुल मखीजा किडनैप केस में मिली बड़ी सफलता..पीड़ित को किडनैपर्स से छुड़ाया, मुख्य सरगना सहित 5 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 28 दिसंबर को पिता-पुत्र की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर और फायरिंग करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित दुकान से घर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में बदमाशों ने रोक लिया और अचानक मिर्च पाउडर फेंका और फिर लोहे के सरिए से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों ने पीड़ित से रुपयों का बैग छीन लिया, जिसमें 1.80 लाख रुपए रखे हुए थे. बैग लेने के बाद आरोपी पिस्तौल से फायर करके भाग गए.

पढ़ें: 26 lakh fraudery in Jaipur: बैंकों के चेक का क्लोन बना खातों से लाखों रुपए निकाले, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा और एसीपी मेघचंद मीणा के निर्देशन में कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के साथ ही तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया.

पढ़ें: Crime in Dholpur : छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, 12 बदमाशों ने 2 युवकों को लाठी-डंडों से पीटा...

आरोपी पहले भी लूट, मारपीट, चोरी समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी भगवान सहाय, सोनू मीणा, और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.