जयपुर. सांगानेर सदर इलाके के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल आरोपी तेज सिंह, असलम और अभिषेक उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में फेंक दिया था.
हत्या के मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को राहगीर ने सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे बोरे में शव पड़ा होने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त की. मृतक की शिनाख्त घनश्याम वैष्णव के तौर पर हुई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.
पढ़ें: बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, हेड कांस्टेबल 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की हत्या पैसों के लालच के चलते की गई थी. आरोपी तेज सिंह और असलम मृतक के घर पहुंचे. जहां घर में कोई परिजन नहीं होने पर घनश्याम की हत्या कर उसका मोबाइल साथ ले गए. आरोपियों को मृतक के मोबाइल में फोन पे में करीब 2 लाख रुपए होने की जानकारी थी. पैसों के लालच में आरोपी तेज सिंह और असलम ने हत्या कर अपने साथी अभिषेक के साथ मिल कर शव को घर में छुपा दिया. फिर मौका पाकर शव को सुनसान जगह में फेंक दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मृतक ने अपने फोन पे के पासवर्ड आरोपियों से चेंज करवाए थे. इस दौरान आरोपियों को पता चल गया कि घनश्याम के अकाउंट में 2 लाख रुपए हैं. जिसके बाद तीनों ने उसे मारकर पैसे हड़पने का प्लान बनाया. लेकिन जब घनश्याम को मारकर आरोपियों ने फोन पे पर जाकर बैलेंस चेक किया तो अकाउंट में केवल 50 हजार रुपए ही थे. पुलिस ने बताया कि जब आरोपियों ने पासवर्ड चेंज करते समय जब अकाउंट चेक किया था तब 2 लाख रुपए अकाउंट में थे लेकिन बाद में उसने पैसे निकाल लिए थे.
तीनों आरोपी मृतक के बेटे के ससुराल के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी तेजसिंह मृतक के बेटे की बहू का मुंह बोला भाई है. जिसका घर पर आना जाना रहता था. तेज सिंह और असलम करीब 7 से 8 दिन पहले गांव से आए और अभिषेक उर्फ गोलू के साथ रह रहे थे. तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.