जयपुर. बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक बार फिर से जयपुर पुलिस ने शनिवार अलसुबह 5 बजे शहर में 125 स्थानों (Jaipur Police Raid) पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान दर्जनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों को भी सीज किया है. जिनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कमिश्नरेट के चारों जिलों में थाना पुलिस के साथ सीएसटी और डीएसटी ने मिलकर बदमाशों के 125 संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान कई बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया तो कुछ ने खुद को अपने घरों में लॉक कर लिया. लेकिन पुलिस ने बदमाशों पर काबू पाते हुए उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने दर्जनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. जिन्हें थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें.जयपुर में पुलिस ने बदमाशों के 400 ठिकानों पर दी दबिश, 159 अपराधी गिरफ्तार
दबिश के दौरान पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे कई बदमाशों को भी दबोचा है. इनका आपराधिक रिकॉर्ड (Jaipur Police Search Operation) खंगाला जा रहा है. सुबह पांच बजे से लेकर दस बजे तक पुलिस का सर्च ऑपरेशन शहर में जारी रहा. इस विशेष ऑपरेशन में ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ चारों पुलिस जिलों के डीसीपी थानाधिकारियों के साथ सुबह ही बदमाशों के घर जा धमके. इस दौरान कई बदमाशों को वार्निंग देकर छोड़ा तो कई बदमाशों को दबोच लिया (Police arrested Crooks in Jaipur) गया. इनमें से कुछ बदमाश ऐसे हैं जिनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं और वे जमानत पर चल रहे बै. इस छापेमारी के दौरान करीब 1 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी और अफसर तैनात रहे.