चाकसू (जयपुर). युवाओं को नशों से दूर रहने का संदेश देते हुए चाकसू पुलिस ने मंगलवार की शाम थाने के बाहर स्टॉल लगाकर लोगों को केसर युक्त दूध पिलाया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि नया साल सभी के घर में खुशियां लेकर आए, इसलिए पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और नए साल का स्वागत अच्छे वस्तुओं के सेवन से करें. उन्होंने कहा कि हम भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. चाकसू पुलिस प्रशासन के इस प्रयास को आमजन ने भी सराहा.
पुलिस के इस प्रयास की आमजन ने भी सराहना करते हुए कहा कि पहली बार पुलिस इस प्रकार का अनुकरणीय कार्य कर रही है. बता दें कि इस कार्य में जमवाय माता समिति के अर्जुनसिंह राजावत सहित अन्य युवाओं ने भी सहयोग किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- जयपुर: नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण शिविर का हुआ आयोजन
चित्तौड़गढ़ में 'नववर्ष की शुरुआत दारू नहीं, दूध के साथ' का आयोजन
चित्तौड़गढ़ में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आम जन को शराब की लत से छुटकारा दिलाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम ”नववर्ष की शुरुआत दारू नहीं, दूध के साथ” आयोजित किया गया. सीएमएचओ डॉ. इंदरजीत सिंह ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात को शराब सेवन के अधिक प्रचलन के मद्देनजर निरोगी राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है.
सुभाष चौक पर रात 7.30 बजे आमजन को निःशुल्क दूध पिला नववर्ष की शुरुआत शराब नहीं, वरन दूध के साथ करने की अपील की गई. इसके साथ ही यहां शराब सेवन के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया गया.