जयपुर. जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम फरार चल रहे बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने 9 अक्टूबर को पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर एक साथ रेड मारते हुए 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इन बदमाशों से हुई पूछताछ के आधार पर ही पुलिस इनके साथियों पर लगातार निगरानी रख रही है.
इसके साथ ही ऐसे बदमाश जो रेड के दौरान पुलिस के हाथ नहीं लगे और तब से ही शहर छोड़कर फरार चल रहे हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. राजधानी जयपुर में कोई भी बदमाश संगठित अपराध को अंजाम न दे, इस पर विशेष फोकस दिया जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान राजधानी जयपुर में हथियारों के दम पर बदमाश किसी भी तरह की वारदात को अंजाम न दे सकें, इसके लिए राजधानी में सक्रिय विभिन्न बदमाशों की गैंग और उस गैंग से जुड़े हुए सदस्यों पर गहन निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही ऐसे बदमाश जो शहर से बाहर दूसरे जिलों में पनाह ले कर रह रहे हैं और किसी वारदात की फिराक में हैं, उन्हें दबोचने के लिए पुलिस टीम लगातार दूसरे जिलों की पुलिस के साथ मिलकर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
इसके साथ ही रेड के दौरान जिन 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे हुई पूछताछ में जिन अन्य बदमाशों के नाम सामने आए हैं, उन्हें भी गिरफ्तार कर पाबंद करने का काम जयपुर पुलिस कर रही है. इसके साथ ही बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए सीएसटी और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को विशेष टास्क दिया गया है.