ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही शराब पर सीएसटी की पैनी नजर - राजस्थान हिंदी न्यूज

जयपुर पुलिस पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस की स्पेशल टीम मादक पदार्थों के तस्करी में जुटे बदमाशों पर विशेष नजर रख रही है.

जयपुर न्यूज, campaign against liquor smugglers
जयपुर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 12:08 PM IST

जयपुर. राजधानी और जयपुर के आसपास के इलाकों में पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में हरियाणा से शराब अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही है. ऐसे में शराब तस्करों पर के विरूद्ध जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम विशेष अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस ने एक कंटेनर से लाखों रुपए की शराब जब्त की है.

जयपुर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान

लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र के जरिए मिल रही सूचनाओं के आधार पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त किया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मादक पदार्थ व शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद कमिश्नरेट स्पेशल टीम तस्करों पर विशेष निगरानी रख रही है.

वहीं मुखबीर की सूचनाओं पर त्वरित एक्शन लिया जा रहा है. पिछले दिनों पूर्व कमिश्नरेट स्पेशल टीम के सदस्यों को हरियाणा से एक कंटेनर में शराब जयपुर में सप्लाई किए जाने की सूचना मिली. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आमेर कुंडा चेक पोस्ट पर शराब तस्करों को दबोचा गया और कंटेनर में भरी लाखों रुपए की शराब जब्त की गई.

यह भी पढ़ें. जयपुर: ऑपरेशन 'आग' के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी, दो आरोपी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

हालांकि, तस्करों ने जयपुर के अलावा अन्य जिलों में भी शराब की सप्लाई की थी. जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे हुए बदमाशों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है और उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी और जयपुर के आसपास के इलाकों में पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में हरियाणा से शराब अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही है. ऐसे में शराब तस्करों पर के विरूद्ध जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम विशेष अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस ने एक कंटेनर से लाखों रुपए की शराब जब्त की है.

जयपुर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान

लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र के जरिए मिल रही सूचनाओं के आधार पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त किया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मादक पदार्थ व शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद कमिश्नरेट स्पेशल टीम तस्करों पर विशेष निगरानी रख रही है.

वहीं मुखबीर की सूचनाओं पर त्वरित एक्शन लिया जा रहा है. पिछले दिनों पूर्व कमिश्नरेट स्पेशल टीम के सदस्यों को हरियाणा से एक कंटेनर में शराब जयपुर में सप्लाई किए जाने की सूचना मिली. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आमेर कुंडा चेक पोस्ट पर शराब तस्करों को दबोचा गया और कंटेनर में भरी लाखों रुपए की शराब जब्त की गई.

यह भी पढ़ें. जयपुर: ऑपरेशन 'आग' के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी, दो आरोपी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

हालांकि, तस्करों ने जयपुर के अलावा अन्य जिलों में भी शराब की सप्लाई की थी. जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे हुए बदमाशों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है और उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.