जयपुर. पुलिस मुख्यालय में हुई संस्थापन बोर्ड की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गृह जिले को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों के तबादलों में शिथिलता दी गई है. अब पुलिस जिलों को गृह जिला मानते हुए तबादले किए जा सकेंगे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से डीआईजी कार्मिक एस परिमाला की ओर से गृह विभाग को पत्र लिखा गया है.
पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि राजस्व के मुताबिक जयपुर एक जिला है लेकिन पुलिस कार्यप्रणाली के हिसाब से जयपुर को पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण पुलिस जिले में बांटा गया है. पुलिस विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए जाने के दौरान पुलिस जिले को गृह निवास जिला माना जाकर तबादले किए जाएं. इसी प्रकार जोधपुर पूर्व, पश्चिम और ग्रामीण पुलिस जिले में बंटा है. कोटा को कोटा शहर और कोटा ग्रामीण पुलिस जिले में बांट रखा है. इसी प्रकार अलवर को अलवर और भिवाड़ी पुलिस जिले में बांटा गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों के तबादलों में शिथिलता देने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें. जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 5 और समिति चेयरमैनों ने संभाला कार्यभार, हेरिटेज नगर निगम की समिति सरकार के हवाले
इससे पहले यदि कोई पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी का गृह जिला जयपुर था तो उसे जयपुर में पोस्टिंग नहीं दी जाती थी लेकिन अब पुलिस जिलों के हिसाब से यदि उसका निवास पूर्व जिले में है तो उसे पूर्व जिले में पोस्टिंग नहीं देकर दूसरे जिले में पोस्टिंग दी जा सकेगी.