जयपुर. राजधानी में 24 जनवरी से विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले के कंधों पर विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का सारा दारोमदार रहेगा. विधानसभा सत्र को देखते हुए तकरीबन 1000 पुलिसकर्मियों का जाप्ता साउथ जिले से विधानसभा परिसर और विधानसभा के बाहर तैनात किया गया है. इसके साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि विधानसभा सत्र को देखते हुए साउथ जिले से जाप्ता तैनात किया गया है. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों के लिए एक स्थान चिन्हित किया गया है. वहीं विरोध के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले और कानून हाथ में लेने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटने के लिए एसटीएफ की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है.
पढ़ें- कांग्रेस शासित हर राज्य की विधानसभा में पारित होगा CAA के खिलाफ प्रस्ताव : पायलट
वहीं क्यूआरटी टीम भी विधानसभा के मुख्य द्वार के बाहर और विधानसभा परिसर के अंदर तैनात की गई है. इसके साथ ही वज्र वाहन और आरएसी की टुकड़ी भी विधानसभा परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई है. विधानसभा की ओर आने वाले तमाम रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और यातायात पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है.