जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अवैध शराब के विरुद्ध पूरे प्रदेश भर में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के बाद जयपुर पुलिस शराब माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुट गई है. रविवार को जयपुर पुलिस ने विश्वकर्मा, सदर, शिवदासपुरा और चाकसू थाना इलाके में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही हथकड़ शराब भी बरामद की. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज
पुलिस ने सदर थाना इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब के कुल 294 पव्वे बरामद किए. पुलिस ने सोनू हुसैन, मुस्कान सांसी, जोनू सांसी और राजू चौहान को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने सफेदा फार्म हाउस के पास कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथकड़ शराब बनाते हुए तोफचंद सेन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 5 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है. इसके साथ ही 20 लीटर वाश को नष्ट किया. चाकसू थाना पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराज सिंह, कालूराम जाट और भवानी सिंह को गिरफ्तार किया.
आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लीटर हथकड़ शराब, अंग्रेजी और देशी शराब के 130 पव्वे बरामद किए. शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोनेर में रिंग रोड के पास हथकड़ शराब बनाते हुए कालूराम मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 लीटर अवैध देशी हथकड़ शराब बरामद की है.