जयपुर. राजधानी में लूट, डकैती और चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस कमिश्नरेट से एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने शुक्रवार को तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही इन आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी दिए. वहीं निर्देशों के मुताबिक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी के तमाम ऐसे स्थान जहां पर रुपयों का लेन-देन होता है. वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य होंगे.साथ ही 15 दिनों तक की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखनी होगी. ऐसा नहीं करने पर पुलिस व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 188 के तहत सख्त कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी किए गया यह आदेश 6 महीने तक लागू रहेंगे.