ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने की ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई - Jaipur Police Commissionerate Crime Branch

जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिसके तहत सीएसटी की टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने सिंधी कैंप, करणी विहार और वैशाली नगर में कार्रवाई की है. जिसपर ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Jaipur Police Commissionerate Crime Branch
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने की ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पुलिस ने सिंधी कैंप, करणी विहार और वैशाली नगर में कार्रवाई की है.

बता दें कि पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अफीम, 5 किलो 815 ग्राम गांजा, 249 ग्राम स्मैक, 15.6 ग्राम विदेशी गांजा और 4.40 ग्राम मार्डन ड्रग्स बरामद की है.

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बिक्री राशि 7 लाख 99 हजार 300 और कांटा-बांट जप्त किया है. वहीं, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी लालाराम, रोहित, मोहम्मद अली उर्फ बबलू और रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक कुल 627 प्रकरण दर्ज कर 798 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें: बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी, एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मादक पदार्थ गांजा और स्मैक की खेप मंगवाकर जयपुर में अपने ठिकानों पर पुड़िया बनाकर बेचते हैं.

साथ ही आरोपियों ने मादक पदार्थ तस्करी से एक लग्जरी कार खरीदना भी स्वीकार किया है. जिसे जप्त किया गया है. ग्राहकों और सप्लायर के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के पुलिस इंस्पेक्टर खलील अहमद, सहायक उपनिरीक्षक दीपक त्यागी, कांस्टेबल अनिल कुमार, गिरधारी, जितेंद्र सिंह और रामस्वरूप की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

घर से नाराज होकर निकले दो बालकों को पुलिस ने किया दस्तयाब

राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत घर से नाराज होकर निकले दो बालकों को दस्तयाब किया है. जिसमें पुलिस ने दोनों बालकों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बालकों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है. जिसकी परिजनों ने सराहना करते हुए आभार जताया है.

3 साल से फरार स्टैंडिंग वारंटी गिरफ्तार..

राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे एक स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी राजू जोशी को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में भांकरोटा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कार्रवाई में कांस्टेबल करण सिंह और कृष्ण चंद की सराहनीय भूमिका रही है.

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी के मोती डूंगरी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. चोरी के मामले में आरोपी अकरम को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में मोती डूंगरी थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में कांस्टेबल मुकेश कुमार शर्मा और ललित कुमार की अहम भूमिका रही है.

चूड़ी कारखाने में काम करने वाले 6 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त...

जयपुर में बचपन बचाओ आंदोलन समिति ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से चूड़ी कारखाने में काम कर रहे 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. पुलिस ने बालश्रम करवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना इलाके के हसनपुरा से एक चूड़ी कारखाने में छोटे-छोटे बच्चों से चूड़ी बनाने का काम करवाया जा रहा था. बच्चों ने पुलिस को बताया कि समय पर खाना भी नहीं दिया जाता है और ना ही बाहर निकलने दिया जाता है. दिन रात 15 घंटे से भी ज्यादा काम करवाया जाता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

डरा धमका कर चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी की जालूपुरा थाना पुलिस ने मकानों में अकेली रहने वाली महिलाओं के घर में घुसकर डरा धमका कर चोरी करने वाली गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की एक चूड़ी बरामद की है. इसके साथ ही पीड़िता के दस्तावेज राशन कार्ड और वोटर आईडी भी बरामद की गई है. पुलिस ने मामले में आरोपी जुबेर उर्फ भूरिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी पवन दर्जी उर्फ राहुल और सलमा और उसकी बेटी आसमां को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

वारदात से पहले घटनास्थल की पूरी रेकी वारदात में शामिल महिला आरोपी करती थी. जिसमें शामिल महिला साथियों और अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, मकान किराया लेने, खाना पानी के बहाने घर में घुसकर वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पुलिस ने सिंधी कैंप, करणी विहार और वैशाली नगर में कार्रवाई की है.

बता दें कि पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अफीम, 5 किलो 815 ग्राम गांजा, 249 ग्राम स्मैक, 15.6 ग्राम विदेशी गांजा और 4.40 ग्राम मार्डन ड्रग्स बरामद की है.

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बिक्री राशि 7 लाख 99 हजार 300 और कांटा-बांट जप्त किया है. वहीं, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी लालाराम, रोहित, मोहम्मद अली उर्फ बबलू और रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक कुल 627 प्रकरण दर्ज कर 798 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें: बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी, एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मादक पदार्थ गांजा और स्मैक की खेप मंगवाकर जयपुर में अपने ठिकानों पर पुड़िया बनाकर बेचते हैं.

साथ ही आरोपियों ने मादक पदार्थ तस्करी से एक लग्जरी कार खरीदना भी स्वीकार किया है. जिसे जप्त किया गया है. ग्राहकों और सप्लायर के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के पुलिस इंस्पेक्टर खलील अहमद, सहायक उपनिरीक्षक दीपक त्यागी, कांस्टेबल अनिल कुमार, गिरधारी, जितेंद्र सिंह और रामस्वरूप की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

घर से नाराज होकर निकले दो बालकों को पुलिस ने किया दस्तयाब

राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत घर से नाराज होकर निकले दो बालकों को दस्तयाब किया है. जिसमें पुलिस ने दोनों बालकों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बालकों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है. जिसकी परिजनों ने सराहना करते हुए आभार जताया है.

3 साल से फरार स्टैंडिंग वारंटी गिरफ्तार..

राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे एक स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी राजू जोशी को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में भांकरोटा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कार्रवाई में कांस्टेबल करण सिंह और कृष्ण चंद की सराहनीय भूमिका रही है.

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी के मोती डूंगरी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. चोरी के मामले में आरोपी अकरम को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में मोती डूंगरी थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में कांस्टेबल मुकेश कुमार शर्मा और ललित कुमार की अहम भूमिका रही है.

चूड़ी कारखाने में काम करने वाले 6 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त...

जयपुर में बचपन बचाओ आंदोलन समिति ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से चूड़ी कारखाने में काम कर रहे 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. पुलिस ने बालश्रम करवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना इलाके के हसनपुरा से एक चूड़ी कारखाने में छोटे-छोटे बच्चों से चूड़ी बनाने का काम करवाया जा रहा था. बच्चों ने पुलिस को बताया कि समय पर खाना भी नहीं दिया जाता है और ना ही बाहर निकलने दिया जाता है. दिन रात 15 घंटे से भी ज्यादा काम करवाया जाता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

डरा धमका कर चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी की जालूपुरा थाना पुलिस ने मकानों में अकेली रहने वाली महिलाओं के घर में घुसकर डरा धमका कर चोरी करने वाली गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की एक चूड़ी बरामद की है. इसके साथ ही पीड़िता के दस्तावेज राशन कार्ड और वोटर आईडी भी बरामद की गई है. पुलिस ने मामले में आरोपी जुबेर उर्फ भूरिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी पवन दर्जी उर्फ राहुल और सलमा और उसकी बेटी आसमां को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

वारदात से पहले घटनास्थल की पूरी रेकी वारदात में शामिल महिला आरोपी करती थी. जिसमें शामिल महिला साथियों और अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, मकान किराया लेने, खाना पानी के बहाने घर में घुसकर वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.