जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार देर रात को पुलिस कमिश्नर ने 119 सीआई के तबादले किए थे. जिसपर तबादला सूची जारी होने के बाद रविवार देर रात एक बार फिर से जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से एक संशोधित तबादला सूची जारी की गई है.
जिसमें 10 सीआई के तबादलों में संशोधन किया गया है. इसके तहत इंस्पेक्टर मनोहर लाल को थानाधिकारी रामनगरिया लगाया गया था. जिनका अब डीएसटी जयपुर पूर्व में तबादला किया गया है.
पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन से कांग्रेस बनाएगी बोर्ड: लाखन सिंह
इसके साथ ही ओम प्रकाश मातवा को थाना अधिकारी गांधीनगर से साइबर अपराध अनुसंधान इकाई जयपुर उत्तर लगाया गया है. संतरा मीणा को महिला थाना जयपुर पश्चिम से वापस श्याम नगर थाने में लगाया गया है. वहीं, संतरा मीणा पहले भी श्याम नगर थानाधिकारी थी.
थाना अधिकारियों के हुए संशोधित तबादले
- मनोहर लाल, थाना रामनगरिया से डीएसटी जयपुर पूर्व
- ओम प्रकाश, थाना गांधीनगर से साइबर अपराध अनुसंधान इकाई जयपुर उत्तर
- वीरेंद्र कुमार कुरील, थाना संजय सर्किल से विद्याधर नगर थाना
- देवेंद्र कुमार, थाना प्रताप नगर से थाना संजय सर्किल
- संतरा मीणा, महिला थाना जयपुर पश्चिम से श्याम नगर थाना
- पुरुषोत्तम महेरिया, डीएसटी जयपुर उत्तर से रामनगरिया थाना
- अरुण सिंह, अपराध शाखा आयुक्तालय जयपुर से गांधीनगर थाना
- मोहन लाल मीणा, थाना श्याम नगर से प्रताप नगर थाना
- मोहम्मद शफीक खान, मानव तस्करी विरोधी इकाई जयपुर उत्तर से टीआई उत्तर तृतीय ट्रैफिक
- नवीन खंडेलवाल, विद्याधर नगर थाना से एसआईयूसीएडब्ल्यू जयपुर दक्षिण
2.90 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार..
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस और डीएसपी उत्तर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.90 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के मामले में आरोपी मोहम्मद सोबिन उर्फ सोनू बिहारी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: 'पूरा काम पूरा दाम' विशेष अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
आरोपी उत्तराखंड का रहने वाला है, हाल में गलता गेट इलाके की रहिमन कॉलोनी में किराए से रह रहा था. आरोपी के खिलाफ पहले से भी करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद्र के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही गलता गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.