ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस कमिश्नर और विधायक ने रामगंज क्षेत्र का किया दौरा, मेडिकल टीमों का सहयोग करने की अपील - जयपुर की खबर

जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित तमाम अधिकारी सोमवार को रामगंज क्षेत्र के दौरे पर रहें. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कर्फ्यू की सख्ती से पालना करने के पुलिसकर्मियों को आदेश दिए. साथ ही लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही.

Jaipur Commissioner visited Ramganj, रामगंज क्षेत्र का किया दौरा
जयपुर पुलिस कमिश्नर और विधायक ने रामगंज क्षेत्र का किया दौरा
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:33 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा और विधायक अमीन कागजी ने सोमवार को रामगंज क्षेत्र का दौरा किया. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और विधायक अमीन कागजी ने मेडिकल टीमों का सहयोग करने के लिए लोगों से अपील की. पुलिस कमिश्नर ने कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के पुलिसकर्मियों को आदेश दिए. बता दें कि रामगंज इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही इलाके को पूरी तरह से सील भी कर दिया गया है.

पुलिस कमिश्नर और विधायक ने रामगंज क्षेत्र का किया दौरा

पढ़ेंः Exclusive: ETV Bharat पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल, कहा- किसी को कैसी भी नहीं होगी परेशानी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रामगंज इलाके में मेडिकल टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है. ऐसे में मेडिकल टीमों के बारे में सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाई गई थी और मेडिकल टीमों से मारपीट करने के लिए लोगों को उकसाया गया था. हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

हालात को सामान्य करने और लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को पूरे इलाके का दौरा कर लोगों से अफवाह पर नहीं ध्यान देने की अपील की. पुलिस कमिश्नर ने रामगंज इलाके में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और मेडिकल टीमों का सहयोग करें. जिससे कोरोना के इस संक्रमण को रोका जा सके.

पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले. सभी लोग अपने घरों में रहकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. जिससे कोरोना वायरस की जंग को जीता जा सके.

जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा और विधायक अमीन कागजी ने सोमवार को रामगंज क्षेत्र का दौरा किया. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और विधायक अमीन कागजी ने मेडिकल टीमों का सहयोग करने के लिए लोगों से अपील की. पुलिस कमिश्नर ने कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के पुलिसकर्मियों को आदेश दिए. बता दें कि रामगंज इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही इलाके को पूरी तरह से सील भी कर दिया गया है.

पुलिस कमिश्नर और विधायक ने रामगंज क्षेत्र का किया दौरा

पढ़ेंः Exclusive: ETV Bharat पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल, कहा- किसी को कैसी भी नहीं होगी परेशानी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रामगंज इलाके में मेडिकल टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है. ऐसे में मेडिकल टीमों के बारे में सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाई गई थी और मेडिकल टीमों से मारपीट करने के लिए लोगों को उकसाया गया था. हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

हालात को सामान्य करने और लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को पूरे इलाके का दौरा कर लोगों से अफवाह पर नहीं ध्यान देने की अपील की. पुलिस कमिश्नर ने रामगंज इलाके में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और मेडिकल टीमों का सहयोग करें. जिससे कोरोना के इस संक्रमण को रोका जा सके.

पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले. सभी लोग अपने घरों में रहकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. जिससे कोरोना वायरस की जंग को जीता जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.