जयपुर. राजधानी में ड्रग्स तस्करों की कमर तोड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने तस्करों के 100 ठिकानों को चिन्हित कर वहां पर पहले डिकॉय ऑपरेशन किया. डिकॉय ऑपरेशन के दौरान कई चौंकाने वाली चीजें निकलकर सामने आई. बता दें कि डिकॉय ऑपरेशन के आधार पर पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर 93 तस्करों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने स्पेशल टीम की ओर से किए गए डिकॉय ऑपरेशन का एक वीडियो भी मीडिया से साझा किया है. पुलिस के स्पेशल टीम की ओर से किए गए ड्रग्स तस्करों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक विकलांग व्यक्ति अपने नकली पैर के अंदर ड्रग्स की छोटी-छोटी पुड़िया छिपाकर तस्करी कर रहा है.
पढ़ें- जयपुर में पुलिस का ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप', 48 घंटे में 93 तस्करों को दबोचा
बता दें कि इसी तरह से पुलिस ने जयपुर के अलग-अलग थाना इलाकों में अलग-अलग कोड वर्ड में भी ड्रग्स बेचते हुए अनेक तस्करों को दबोचा गया है. जयपुर पुलिस की ओर से जब्त की गई ड्रग्स असम, नेपाल, हिमाचल प्रदेश सहित अलग-अलग स्थानों से तस्करी कर जयपुर लाई गई है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है.