जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर के सुपरविजन में प्रत्येक थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत वाहन चोर, हथियार तस्कर और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है. जिसके लिए बकायदा विभिन्न पॉइंट पर रात को नाकाबंदी भी की जा रही है.
वहीं डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि 30 अलग-अलग पॉइंट पर नाकाबंदी की जा रही है. दूसरी ओर पुलिस कमिश्नरेट को हाल ही में 500 होमगार्ड भी मिले हैं और उन होमगार्ड को भी अलग-अलग क्षेत्रों में नाकेबंदी पर तैनात किया गया है. साथ ही नाकेबंदी के चलते ही विभिन्न वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
जिनसे पूछताछ के दौरान अनेक वारदातों का खुलासा हुआ है. वहीं धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने चेन स्नेचर, मोबाइल स्नेचर और हथियार तस्करों को भी दबोचा है. वहीं पुलिस की ओर से इलाके में पैदल गश्त भी की जा रही है.