जयपुर. राजधानी की सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के दो शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी ग्वालियर के रहने वाले हैं जो उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में दर्जनों चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आरोपी ग्वालियर से बस में सवार होकर वारदात को अंजाम देने जयपुर आ रहे हैं. जिस पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर रोटरी चौराहे पर नाकाबंदी कर ग्वालियर से आने वाली बसों में सघन चेकिंग कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि इलाके में दिसम्बर माह में सूने फ्लैट में नकबजनी की दो वारदातें घटित हुई. जिसकी जांच करने पर यह बात पता चली की बाहर से किसी गैंग के बदमाश राजधानी जयपुर में आकर नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें - सूदखोरी खा गई पूरा परिवार...30 के बदले 70 हजार दे चुका था गिर्राज
जिस पर राजधानी के विभिन्न होटल से जानकारी जुटाई गई तो यह बात पता चली कि ग्वालियर से आकर कुछ लोग होटल में ठहरे थे जो कि 2 दिन होटल में रहने के बाद वापस लौट गए. टेक्निकल टीम ने होटल में ठहरे लोगों की लोकेशन वारदात स्थल पर मिलने की पुष्टि की जिस पर आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी लोकेशन को पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया. आरोपियों की लोकेशन के आधार पर पुलिस को यह जानकारी हासिल हुई कि आरोपी ग्वालियर से बस में सवार होकर फिर से वारदात को अंजाम देने जयपुर आ रहे हैं. जिस पर स्पेशल टीम का गठन किया गया.
शुक्रवार सुबह आरोपी जैसे ही ग्वालियर से जयपुर पहुंचे वैसे ही स्पेशल टीम ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने आनंद शर्मा और दिनेश कछोरिया को गिरफ्तार किया है जिन्होंने राजधानी में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर, अहमदाबाद और ग्वालियर में दो दर्जन से ज्यादा चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.