जयपुर. स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने खुद को पुलिस कमिश्नर बताकर आमजन को डरा धमका कर रुपयों की मांग करने वाले एक शातिर ठग को मेवात से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भरतपुर के पहाड़ी के मेवात इलाके से साहिल को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस के आला अधिकारियों की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर आमजन को डरा धमका कर रुपयों की मांग किया करता था. साथ ही लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डालने की धमकी देकर जल्द रुपए जमा कराने के लिए कहता. हाल ही में आरोपी ने राजधानी के एक व्यक्ति को फोन कर खुद को क्राइम ब्रांच से पुलिस कमिश्नर बताया और परिवादी को यूट्यूब पर 3-4 विवादित वीडियो अपलोड करने की बात कहते हुए उसके खिलाफ वारंट निकालने की धमकी दी. जिस पर परिवादी ने पुलिस कमिश्नरेट पहुंच आला अधिकारियों से शिकायत की और जब आरोपी के नंबर की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया.
यह भी पढ़ें. फेसबुक पर पहले फ्रेंडशिप कर युवक का बनाया अश्लील वीडियो, किया ब्लैकमेल
आरोपी ने अपने व्हाट्सएप नंबर पर इंटरनेट से पुलिस के आला अधिकारी की फोटो डाउनलोड कर लगा रखी थी और साथ ही परिवादी को डराने के लिए पुलिस वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति का फर्जी आईकार्ड भी व्हाट्सएप पर भेजा. जिस पर जयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन देकर भी ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. इसके साथ ही मेवात इलाके में टटलू काटने की भी अनेक वारदातों को करना स्वीकार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.