जयपुर. राजधानी में बढ़ती चेन स्नेचिंग, चोरी, नकबजनी और लूट की वारदातों को लेकर जयपुर नॉर्थ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से लूट, चोरी, नकबजनी और चेन स्नेचिंग की दर्जनों वारदातों का खुलासा हुआ है. ये बदमाश नशे की लत के चलते शहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.
शहर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे बावरिया गैंग (Bawariya Gang members arrested) के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश सुमेर उर्फ पिंटू बावरिया और मुरारी लाल जाटव है. पुलिस के अनुसार इन बदमाशों के तार विनोद बावरिया और विक्रम बावरिया गैंग से जुड़े हैं. पुलिस ने इन बदमाशों से लूटी गई 5 सोने की चेन, 4 महंगे मोबाइल फोन और 4 दुपहिया वाहनों के साथ ही 26 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है. ये बदमाश चोरी के वाहन पर सवार होकर सूने इलाकों में चेन, पर्स या मोबाइल स्नेचिंग करते हैं. पीछा करने या पकड़ने का प्रयास करने पर ये गुलेल के जरिए लोगों पर हमला भी कर देते हैं.
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी, नकबजनी और लूट की लगातार वारदातें सामने आ रही थीं. वारदातों के खुलासे के लिए नॉर्थ पुलिस की कई टीमों का गठन कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेल खंगाले गए. सुभाष चौक थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश विशाल, संजू और मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और 14 मंहगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी नशे की लत के चलते अपराध करते थे.