जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए और अपने तमाम शौक पूरा करने के लिए चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है. चोर एलुमिनियम, तांबा और बिजली की केबल चुराती थी. पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 बदमाशों (4 Thieves Arrested In Jaipur) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 क्विंटल एलुमिनियम तार और 1 टन बिजली की केबल बरामद (Jaipur Police Recovered Theft Goods) की है.
आरोपियों ने 10 फरवरी को विद्युत आपूर्ति के लिए केबल बिछाने का काम करने वाली एक कंपनी के स्टोर से 3 टन केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. चुराई कई केबल को बदमाश एक पिकअप में डालकर फरार हुए और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप की पहचान करते हुए दो बदमाशों को दबोचा लिया. वही बदमाशों से पूछताछ के बाद चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया साथ ही चोरी में शामिल सभी लोगों को भी पकड़ लिया गया है.
पढ़ें : Theft Case In Jaipur : सूने मकानों पर चोरों की नजर, एक ही दिन में तोड़े कई घरों के ताले
जयपुर से सामान चुरा कर किशनगढ़ में लगाते ठिकाने : आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गैंग में शामिल महेंद्र, माली राम और नरेंद्र जयपुर में अलग-अलग थाना इलाकों में जाकर बिजली के केबल, एलुमिनियम और तांबा आदि के बंडल चुराते (Jaipur Crime News) थे. इसके बाद चुराए गए माल को अजमेर के किशनगढ़ में ले जाकर कबाड़ी असरूद्दीन को सौंप देते थे. इसके बाद असरुद्दीन चोरी के माल को काट कर उसे आगे बेच देता, जिससे मोटी राशि बदमाशों को प्राप्त होती.
बदमाशों कई बार चुराए गए माल को जयपुर के आस-पास ही कबाड़ी दुकान वालों को भी बेचा है. चोरी का माल बेचने पर जो भी रकम प्राप्त होती थी उसे बदमाश आपस में बांट लेते और फिर अपने शौक पूरा करने में उसे खर्च कर देते. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने नारायण सिटी, फागी रेनवाल, जालसू, जोबनेर, रेनवाल खालड़ा, किशनगढ़ अजमेर और शाहपुरा से एलुमिनियम, तांबा और बिजली की केबल चोरी करने की 9 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.