जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एमबीए के स्टूडेंट को कार से स्टंट करना काफी भारी पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल (Jaipur Police Action) दिया. स्टंट करने के दौरान आरोपी युवक ने एक कार और दो बाइक को टक्कर भी मारी. जब पुलिस की चेतक ने आरोपी की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस की चेतक को टक्कर मारने के बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी का पीछा पर उसे दबोच लिया. पुलिस को कार में दो युवतियों सहित चार लोग बैठे हुए मिले जो सभी शराब के नशे में धुत थे. इस पर पुलिस ने कार चला रहे आरोपी वीरेंद्र सिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से बचने के लिए कार बदलने का किया प्रयास- जवाहर सर्किल थाना अधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि आरोपी चालक वीरेंद्र सिंह राठौर गुरुवार रात 3 बजे अपने एक अन्य मित्र देवेंद्र सिंह और दो युवतियों के साथ जामडोली से पार्टी करने के बाद जगतपुरा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहकर एमबीए कर रही दो युवतियों को छोड़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान युवतियों को इंप्रेस करने के लिए 80 की स्पीड पर कार चला रहे विजेंद्र ने गिरधर मार्ग पर स्टंट करना शुरू किया. जिस पर उसकी कार बेकाबू हो गई और जेएलएन मार्ग के पास एक चाय की थड़ी के पास खड़ी एक कार व दो बाइक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई.
इस दौरान चाय की थड़ी बंद कराने पहुंची चेतक टीम ने आरोपी की गाड़ी का पीछा किया और उसे रुकने का इशारा किया. इस पर आरोपी चालक पुलिस चेतक को टक्कर मारकर जगतपुरा की ओर गाड़ी को भगाकर ले जाने लगा. जिस पर पुलिस ने लगातार आरोपी की कार का पीछा करना जारी रखा और पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने रेलवे मुख्यालय के पास अपने एक दोस्त की मदद से कार बदलने की भी कोशिश की, लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हो सका और पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पढ़ें- Jaipur: नशे में धुत चालक ने किया डिलीवरी बॉय को कुचलने का प्रयास, वीडियो वायरल
राधारमण गुप्ता ने बताया कि आरोपी चालक वीरेंद्र के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह से कार से स्टंट करते हुए लापरवाही बरतने और वाहनों को टक्कर मारने का मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी चालक वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी देवेंद्र और कार में सवार दो अन्य युवतियों को उनके हॉस्टल भेज दिया. आरोपी जो कार चला रहा था वह कार भी उसके एक दोस्त की है. फिलहाल, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
तेज रफ्तार के चलते 5 जून को गई थी दो सगी बहनों की जान- 5 जून को राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को टक्कर मारी थी. जिसमें दोनों सगी बहनों के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ था. हादसे के दौरान आरोपी चालक ने शराब पी रखी थी और कार में दो युवतियों सहित पांच लोग सवार थे.