जयपुर. शहर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इलाके में होने वाली लूट की बड़ी वारदात को टाल दिया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपियों को पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश करते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा, कारतूस और चाकू सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरके पुरम कॉलोनी के पास कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिनके पास हथियार होने की संभावना भी है. सूचना पर तुरंत पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची, जहां रेलवे लाइन के पास बैठे ललित बेरवा, राजवीर सिंह, दिनेश चोपदार, विकास सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देसी कट्टा, कारतूस और दो चाकू सहित नकब बरामद की.
पढ़ेंः राजस्थान स्टेट ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आगाज
बता दें कि आरोपी ललित बेरवा हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल जुटी है.
वहीं सांगानेर सदर थाना पुलिस ने राहगीरों से बाइक लूटने वाले एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक 22 अक्टूबर 2019 को पीड़ित बलराम से मारपीट कर बाइक लूटी गई थी. आरोपी अमित मीणा को गिरफ्तार कर कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई है. इसके साथ ही एक अन्य बाइक भी बरामद कर पूछताछ की जा रही है.