ETV Bharat / city

जयपुरः पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर, 5 पिस्टलों समेत हथियार खरीदने वाला भी गिरफ्तार - Jaipur Police Action

जयपुर पुलिस ने बुधवार को एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 पिस्टल भी बरामद की है. साथ ही हथियार खरीदने आए बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Crackdown on illegal weapons,  Jaipur Police Action
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:56 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत बुधवार देर शाम कमिश्नरेट स्पेशल टीम और ईस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 पिस्टल बरामद की गई है और इसके साथ ही हथियार खरीदने आए बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ में कुछ अन्य बदमाशों के नाम भी उजागर हुए हैं, जिन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि एमपी से हथियार लेकर बलराम जाट नरेना निवासी शाहरुख को हथियार की सप्लाई देने जयपुर पहुंचा. जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा कमिश्नरेट स्पेशल टीम को मिली और उसके बाद ईस्ट जिले की डिस्ट्रिक स्पेशल टीम के साथ मिल एक संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए पुलिस ने 5 पिस्टल के साथ बलराम जाट और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- चूरू में ट्रक-कार की भिड़ंत, दो लोग घायल

आरोपियों की ओर से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में इन हथियारों की सप्लाई की जानी थी. आरोपियों की ओर से सट्टे की कार्रवाई में संलिप्त होने की बात भी सामने आई है और इसके साथ ही रंगदारी लेने का काम करने की बात भी उजागर हुई है. फिलहाल इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ अन्य प्रकरणों पर से भी पर्दा उठने की संभावना है.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत बुधवार देर शाम कमिश्नरेट स्पेशल टीम और ईस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 पिस्टल बरामद की गई है और इसके साथ ही हथियार खरीदने आए बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ में कुछ अन्य बदमाशों के नाम भी उजागर हुए हैं, जिन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि एमपी से हथियार लेकर बलराम जाट नरेना निवासी शाहरुख को हथियार की सप्लाई देने जयपुर पहुंचा. जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा कमिश्नरेट स्पेशल टीम को मिली और उसके बाद ईस्ट जिले की डिस्ट्रिक स्पेशल टीम के साथ मिल एक संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए पुलिस ने 5 पिस्टल के साथ बलराम जाट और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- चूरू में ट्रक-कार की भिड़ंत, दो लोग घायल

आरोपियों की ओर से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में इन हथियारों की सप्लाई की जानी थी. आरोपियों की ओर से सट्टे की कार्रवाई में संलिप्त होने की बात भी सामने आई है और इसके साथ ही रंगदारी लेने का काम करने की बात भी उजागर हुई है. फिलहाल इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ अन्य प्रकरणों पर से भी पर्दा उठने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.