जयपुर. बीपी कंट्रोल करने वाली दवा की नकली टेबलेट बनाकर जयपुर में सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी संदीप त्यागी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया. जो कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फेरारी काट रहा था. पुलिस की स्पेशल टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार पीछा कर रही थी, लेकिन आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. सितंबर माह में औषधि नियंत्रक अधिकारी ने मामला दर्ज कराया था कि मैसर्स दर्श फार्मा की ओर से जयपुर में नकली दवाइयां बेची जा रही है. पुलिस इस मामले में आरोपी भूपेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिससे नकली दवा की टैबलेट का जखीरा बरामद किया गया था. आरोपी संदीप त्यागी जेल में बंद भूपेंद्र को दवाइयां सप्लाई करता था.
जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी संदीप त्यागी की तलाश में लगी हुई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार के निर्देशन में एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर, एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा और एसएचओ कोतवाली यशवंत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. इस स्पेशल टीम ने आरोपी की तलाश मुजफ्फरनगर, रुड़की, हरिद्वार, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड सहित कई जगहों पर की, लेकिन पुलिस की टीम पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने ठिकाने बदल लेता था. पुलिस की टीम ने लगातार पीछा करते हुए आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर जयपुर ले आई है.
यह भी पढ़ें : गोडसे वाले बयान पर बोलीं प्रज्ञा- झूठ के बवंडर में छिप गई सच्चाई
वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी संदीप त्यागी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि लोसर एच टेबलेट उत्तर प्रदेश निवासी शुभम गुप्ता से लेकर सप्लाई करता था. प्राइवेट ट्रैवल्स बसों के जरिए नकली दवाइयों के पैकेट जयपुर भेजता था. जयपुर में विनय मंगल ट्रेवल्स बसों से नकली दवा के पैकेटओं को प्राप्त करके राजस्थान में सप्लाई करता था. पहले गिरफ्तार हो चुके भूपेंद्र शर्मा ने राजस्थान में दर्श फार्मा के विनय मंगल और अन्य लोगों को बड़ी मात्रा में लोसार एच, यूरीमैक्स डी, यूरीमैक्स फोर, एलफुसण्डी, स्टामेड़, स्टावेल की नकली दवा विक्रय की है.आरोपी संदीप त्यागी ने लोसर एच टेबलेट का एक डिब्बा चार सौ रुपए में शुभम गुप्ता से क्रय करके उसको 450 रुपये में भूपेंद्र शर्मा को विक्रय करता था. वहीं भूपेंद्र आगे विनय मंगल दर्श फार्मा को विक्रय करता था. विनय मंगल इन दवाइयों को राजस्थान के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर सप्लाई की है.
आरोपी संदीप को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. आखिरकार राजस्थान के और किन-किन लोगों को नकली दवाई सप्लाई की गई है, कौन-कौन लोग इसमें शामिल है, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.