जयपुर. राजधानी की मुरलीपुरा थाना पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दुपहिया और चौपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 जीप और 28 मोटरसाइकिले भी बरामद की है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी गणेश रैगर, मोहनलाल, सलीम और प्रेमचंद है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों से 4 दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है. इसी गिरोह ने जयपुर के अलग-अलग इलाकों से वाहन चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से शहर के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले भी दर्ज है.
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जयपुर शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी, जिसको देखते हुए मुरलीपुरा थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिया गया. वहीं सीसीटीवी फुटेज और अपराधियों की कुंडली खंगाल कर मुरलीपुरा थाना पुलिस को जानकारी मिली कि वाहन चोर गणेश, मोहनलाल, सलीम और प्रेमचंद जयपुर के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी कर सस्ते दामों पर बेचने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें- खबर का असर : जन्म प्रमाण पत्र में हुई भूल सुधरेगी, अस्पताल प्रशासन को दिए निर्देश
जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने एक साथ दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह ने जयपुर ने कालवाड, करधनी, हरमाड़ा, वैशाली नगर, चित्रकूट, महिंद्रा सेज, विद्याधर नगर सहित कई इलाकों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों से 28 पावर बाइक और चार चोपहिया वाहन बरामद हुए हैं.
पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह जयपुर के शादी समारोह और भीड़भाड़ वाली जगह रैकी कर मास्टर चाबी के जरिए लॉक तोड़कर वाहन चुराने का काम करते थे. जल्दी रुपए कमाने और अपने शौक पूरा करने के लिए यह गिरोह वाहन चोरी का काम कर रहे थे.
पढ़ें- कोरोनो का कहर कम नहीं हुआ तो बर्बाद हो जाएगी जोधपुर हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज...
वही चुराई हुई महंगी कार और बाइक को बेहद सस्ते दामों में बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस अब उन व्यक्तियों की तलाश में जुटी है, जो चोरी की मोटरसाइकिले और वाहन खरीदते थे. फिलहाल चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में मुरलीपुरा थाना एसएचओ राम अवतार सिंह ताखर, सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल तेजाराम, गोविंद राम, प्रकाश चंद और प्रदीप कुमार की अहम भूमिका रही है.