जयपुर. जवाहर नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस नए एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में जवाहर नगर थाना अधिकारी अरुण पूनिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पढ़ें: Army Recruitment Rally: जयपुर के CISF ग्राउंड पर 8 मार्च से शुरू होगी सेना भर्ती की दौड़
पुलिस ने बताया कि 26 फरवरी को ज्वेलरी कारखाने से रात्रि के समय ताले तोड़कर ज्वेलरी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों को चिन्हित किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रामनाथ राय को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.
अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध तेज धारदार चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार के मामले में पुलिस ने आरोपी हुसैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने शातिर दुपहिया वाहन चोर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं महेश नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 55 पव्वे बरामद किए हैं.
मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
खो नागोरियां थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. आरोपी चोरी के मामले में कई थानों से वांटेड चल रहा था. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मारपीट कर जेब से रुपए चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रतापनगर थाना पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम और वारदात में उपयोग लिए गई कार भी बरामद की है.
पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार
जयपुर रेंज पुलिस ने पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पपला गैंग के सदस्य महेश उर्फ किल्लर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पपला गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था. महेश उर्फ किलर गुर्जर को दो अवैध हथियार और 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बाल श्रम करवाने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बालश्रम के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी बच्चों को बिहार से जयपुर लाकर बालश्रम करवाता था. पुलिस ने मामले में आरोपी सुधीर को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने गांव मलिकपुरा का उपसरपंच है और उसकी भाभी गांव मलिकपुरा की सरपंच है.