जयपुर. राजधानी जयपुर में हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामलों के लगातार सामने आने के बाद अब जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए पैनिक नहीं होने और धैर्य बरतने की अपील की है. वहीं इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों से लगातार पूछताछ जारी है और कालाबाजारी करने वाले गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके बारे में भी पुलिस की तरफ से जानकारी जुटाई जा रही है.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. वहीं लोग इस इंजेक्शन को लेकर ज्यादा पैनिक हो रहे हैं, जिसका फायदा कालाबाजारी करने वाले लोग उठा रहे हैं. इंजेक्शन को 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक की कीमत पर बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार की ओर से 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब सरकार को दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: लाहोटी
रेमडेसिविर इंजेक्शन के अन्य विकल्प भी मौजूद हैं, जिसका उपयोग चिकित्सक की सलाह पर किया जा सकता है. जयपुर पुलिस ने लोगों से सेल्फ मेडिकेशन न कर चिकित्सक की सलाह पर ही इंजेक्शन का प्रयोग करने की अपील भी की है. जयपुर पुलिस आमजन से अपील भी कर रही है, यदि कोई व्यक्ति इंजेक्शन या अन्य दवाइयों की कालाबाजारी कर रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई कर सके.