जयपुर. राजधानी में नए साल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने जयपुर में ऐसे 140 विशेष संदिग्ध स्थानों को चिन्हित किया है. असामाजिक तत्वों के निपटने के लिए जयपुर में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. सार्वजनिक स्थान और आयोजन स्थल पर रात 10 बजे बाद किसी भी तरह से डीजे नहीं बजेगा.
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने कहा कि नववर्ष के आयोजनों को देखते हुए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 170 से अधिक मोबाइल पार्टियां नाकाबंदी के साथ गश्त पर रहेगी. पुलिस की नाकाबंदी 10 बजे के बजाय शाम 7 बजे से ही लगा दी जाएगी. इतना ही नहीं अत्यधिक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. साथ ही जयपुर में किसी भी समस्या निपटने के लिए ERT और QRT के जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- ओवरस्पीड ट्रोला बना काल : बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत
अजयपाल लांबा के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस को विशेष जाब्ता भी तैनात किया गया है. कुल मिलकर राजधानी में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वही शहर के होटल्स, कैफे, बार या अन्य स्थलों पर भी पुलिस के जवान पूरी रात तैनात रहेंगे. साथ ही किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएंगी. इसके लिए बाकायदा अभय कमांड सेंटर से भी शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरा से भी पैनी नजर रखी जाएगी.