ETV Bharat / city

Jaipur Police: नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करने और उनकी गाड़ी को टक्कर मारने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार - नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार

जयपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करने और गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में बदमाश संदीप चौधरी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Jaipur Police
Jaipur Police
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 9:33 AM IST

जयपुर. राजधानी की चित्रकूट थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने और थार गाड़ी से वाहनों को टक्कर मारने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश संदीप चौधरी को नजबगढ़ दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप चौधरी के खिलाफ जयपुर में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें शराब कारोबारी से हफ्ता मांगना, वाहन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करना सहित एक पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है. आरोपी संदीप चौधरी चित्रकूट में मुकदमा दर्ज होने के बाद से यूपी, पंजाब और दिल्ली में फरारी काट रहा था.

पुलिस को ऐसे किया गुमराह- जयपुर से फरार होने के बाद जब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी तो आरोपी ने खुद को पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिए गुरुग्राम के एक मॉल में दुबई की प्रतिकृतियों के साथ फोटो खींचाई. साथ ही दुबई जाने का झूठा स्टेटस डाल कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. आरोपी होटल के वाईफाई से अपने फोन को कनेक्ट कर अलग-अलग शहरों की फोटो व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा कर पुलिस को कई दिनों से गुमराह कर रहा था. लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी ने गुरूग्राम के एक क्लब में डांस करते हुए के वीडियो स्टेटस पर डाल दिए. जिससे आरोपी के छिपने की जगह की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन आइडेंटीफाई कर आरोपी को होटल से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- Jaipur Crime News: बदमाश ने जीप बेचने का झांसा दे सीकर के युवक से हथियाई थार जीप, फिर नाबालिक किशोरियों को छेड़ा

लोगों को डराकर हड़पता था राशि- आरोपी से हुए प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि संदीप चौधरी के खिलाफ चोरी, लूट, मारपीट, एक्सटॉर्शन, राजकार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने आदि के अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. अपने इसी अपराधिक रिकॉर्ड का फायदा उठाकर बदमाश लोगों को डरा धमका कर वाहन बेचने के नाम पर उनके वाहन कार बाजार में खड़ा कर उसे बेच देता और वाहन मालिक को पूरा पैसा नहीं लौटाता.

4 जून को संदीप में एक युवक को झांसा देकर थार जीप ले लिया और चित्रकूट स्टेडियम के पास किशोरियों का गला पकड़ कर गाली गलौज कर दुर्व्यवहार किया व गाड़ी को टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया. इसके बाद आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया और दिल्ली जाने के बाद जयपुर के शराब व्यवसाई को फोन कर 50 हजार रुपए की रंगदारी देने और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि आरोपी ग्राहकों को लग्जरी गाड़ियां दिखाकर, अच्छे कपड़े पहन कर और झूठे स्टेटस लगा कर अपने जाल में फंसाता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

जयपुर. राजधानी की चित्रकूट थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने और थार गाड़ी से वाहनों को टक्कर मारने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश संदीप चौधरी को नजबगढ़ दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप चौधरी के खिलाफ जयपुर में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें शराब कारोबारी से हफ्ता मांगना, वाहन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करना सहित एक पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है. आरोपी संदीप चौधरी चित्रकूट में मुकदमा दर्ज होने के बाद से यूपी, पंजाब और दिल्ली में फरारी काट रहा था.

पुलिस को ऐसे किया गुमराह- जयपुर से फरार होने के बाद जब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी तो आरोपी ने खुद को पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिए गुरुग्राम के एक मॉल में दुबई की प्रतिकृतियों के साथ फोटो खींचाई. साथ ही दुबई जाने का झूठा स्टेटस डाल कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. आरोपी होटल के वाईफाई से अपने फोन को कनेक्ट कर अलग-अलग शहरों की फोटो व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा कर पुलिस को कई दिनों से गुमराह कर रहा था. लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी ने गुरूग्राम के एक क्लब में डांस करते हुए के वीडियो स्टेटस पर डाल दिए. जिससे आरोपी के छिपने की जगह की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन आइडेंटीफाई कर आरोपी को होटल से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- Jaipur Crime News: बदमाश ने जीप बेचने का झांसा दे सीकर के युवक से हथियाई थार जीप, फिर नाबालिक किशोरियों को छेड़ा

लोगों को डराकर हड़पता था राशि- आरोपी से हुए प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि संदीप चौधरी के खिलाफ चोरी, लूट, मारपीट, एक्सटॉर्शन, राजकार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने आदि के अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. अपने इसी अपराधिक रिकॉर्ड का फायदा उठाकर बदमाश लोगों को डरा धमका कर वाहन बेचने के नाम पर उनके वाहन कार बाजार में खड़ा कर उसे बेच देता और वाहन मालिक को पूरा पैसा नहीं लौटाता.

4 जून को संदीप में एक युवक को झांसा देकर थार जीप ले लिया और चित्रकूट स्टेडियम के पास किशोरियों का गला पकड़ कर गाली गलौज कर दुर्व्यवहार किया व गाड़ी को टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया. इसके बाद आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया और दिल्ली जाने के बाद जयपुर के शराब व्यवसाई को फोन कर 50 हजार रुपए की रंगदारी देने और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि आरोपी ग्राहकों को लग्जरी गाड़ियां दिखाकर, अच्छे कपड़े पहन कर और झूठे स्टेटस लगा कर अपने जाल में फंसाता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.