जयपुर. राजधानी की अशोक नगर थाना पुलिस और कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने जयपुर शहर की मोस्टवांटेड बदमाशों की टॉप-10 सूची में शामिल मारवाड़ क्षेत्र की कुख्यात गैंग 007 के 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश आदुराम उर्फ आदू सिहाग को जोधपुर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- बाड़मेर: शराब ठेकेदार को गाड़ी से बाहर निकालकर 12 से अधिक लोगों ने की मारपीट, Video Viral
आरोपी ने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में जयपुर के अशोक नगर की एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच से 1500 करोड़ रुपए की डकैती का प्रयास किया था. हालांकि, बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर जैसे ही बदमाशों ने चेस्ट ब्रांच के अंदर घुसने का प्रयास किया था वैसे ही पुलिस कर्मियों ने बदमाशों पर फायर किया, जिससे डरकर बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम दिए बगैर ही मौके से फरार हो गए थे.
वर्ष 2018 की इस घटना के बाद से ही जयपुर पुलिस शातिर बदमाश आदुराम उर्फ आदु सिहाग की तलाश कर रही थी, लेकिन बदमाश का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. जिसके चलते बदमाश पर 2 हजार रुपए का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया. कमिश्नरेट स्पेशल टीम के कांस्टेबल अनिल कुमार को मुखबिर के जरिए बदमाश के जोधपुर स्थित अपने गांव आने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद कमिश्नरेट स्पेशल टीम और अशोक नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश माधुराम को जोधपुर के भोजासर से गिरफ्तार कर लिया.
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है कि वह मारवाड़ क्षेत्र की कुख्यात गैंग 007 से संबंध रखता है और प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी भी उसी गैंग से जुड़े हुए हैं. पूछताछ में आरोपी ने यह बात भी कबूल की है कि वह किसी काम से अपने गांव आया था और जल्द ही भेष बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर हैदराबाद जाने की फिराक में था. फिलहाल, जयपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जोधपुर से जयपुर लेकर पहुंची है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.