ETV Bharat / city

जयपुरः 82 क्विंटल से अधिक अमोनियम नाइट्रेट,1600 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो भाई गिरफ्तार - rajasthan Hindi news

जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में (Huge amount of explosives confiscated in Jaipur) विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. वहीं मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं, जो अवैध विस्फोटक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का काम किया करते हैं.

Huge amount of explosives confiscated in Jaipur
जयपुर में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 7:48 PM IST

जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा (Huge amount of explosives confiscated in Jaipur) में विस्फोटक पदार्थ के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 82 क्विंटल 64 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 2095 जिलेटिन छड़, 3250 मीटर फ्यूज वायर और 1600 डेटोनेटर बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीएसटी और हरमाड़ा थाना पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गौरा की ढाणी गांव मोहनबाड़ी में दबिश दी. जहां कालू राम और गोपाल लाल नाम के दो सगे भाइयों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Huge amount of explosives confiscated in Jaipur
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.

पढ़ें. Police Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

विस्फोटक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त हैं दोनों भाई: आरोपियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि दोनों भाई पहले भी साथ में मिलकर अवैध विस्फोटक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का काम किया करते थे. पिछले 2 साल से दोनों ने अपना अलग-अलग अवैध व्यापार करना शुरू कर दिया. आरोपियों के अनुसार बरामद अवैध विस्फोटक पदार्थ, नीमकाथाना निवासी जगदीश सिंह नामक व्यक्ति ने भेजा था. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करते हैं.

आरोपियों ने जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर के आसपास स्थित पत्थर की खानों में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ की सप्लाई करने का नेटवर्क बना रखा है. जिसके जरिए दोनों आरोपी अमोनियम नाइट्रेट के 50 किलो के कट्टे को 7300 रुपये में खरीदकर जयपुर में 14-15 हजार रुपये में बेचने का काम करते हैं. इसी प्रकार से अन्य विस्फोटक पदार्थों पर भी लगभग 30 फीसदी मुनाफा कमा कर बेचते हैं.

पढ़ें. Chittorgarh Crime News: 33 कट्टों में ले जा रहे 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों के पास से बरामद किए गए अमोनियम नाइट्रेट को सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है. इसके बावजूद भी आरोपियों ने अपने घर में उक्त विस्फोटक पदार्थ के 148 कट्टों का अवैध रूप से भंडारण कर रखा था. आरोपियों की ओर से अवैध विस्फोटक पदार्थ किसको बेचा गया है, इसके बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. इसके साथ ही आरोपियों से अवैध विस्फोटक पदार्थ के सप्लायर व खरीददारों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा (Huge amount of explosives confiscated in Jaipur) में विस्फोटक पदार्थ के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 82 क्विंटल 64 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 2095 जिलेटिन छड़, 3250 मीटर फ्यूज वायर और 1600 डेटोनेटर बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीएसटी और हरमाड़ा थाना पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गौरा की ढाणी गांव मोहनबाड़ी में दबिश दी. जहां कालू राम और गोपाल लाल नाम के दो सगे भाइयों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Huge amount of explosives confiscated in Jaipur
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.

पढ़ें. Police Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

विस्फोटक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त हैं दोनों भाई: आरोपियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि दोनों भाई पहले भी साथ में मिलकर अवैध विस्फोटक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का काम किया करते थे. पिछले 2 साल से दोनों ने अपना अलग-अलग अवैध व्यापार करना शुरू कर दिया. आरोपियों के अनुसार बरामद अवैध विस्फोटक पदार्थ, नीमकाथाना निवासी जगदीश सिंह नामक व्यक्ति ने भेजा था. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करते हैं.

आरोपियों ने जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर के आसपास स्थित पत्थर की खानों में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ की सप्लाई करने का नेटवर्क बना रखा है. जिसके जरिए दोनों आरोपी अमोनियम नाइट्रेट के 50 किलो के कट्टे को 7300 रुपये में खरीदकर जयपुर में 14-15 हजार रुपये में बेचने का काम करते हैं. इसी प्रकार से अन्य विस्फोटक पदार्थों पर भी लगभग 30 फीसदी मुनाफा कमा कर बेचते हैं.

पढ़ें. Chittorgarh Crime News: 33 कट्टों में ले जा रहे 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों के पास से बरामद किए गए अमोनियम नाइट्रेट को सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है. इसके बावजूद भी आरोपियों ने अपने घर में उक्त विस्फोटक पदार्थ के 148 कट्टों का अवैध रूप से भंडारण कर रखा था. आरोपियों की ओर से अवैध विस्फोटक पदार्थ किसको बेचा गया है, इसके बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. इसके साथ ही आरोपियों से अवैध विस्फोटक पदार्थ के सप्लायर व खरीददारों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.