जयपुर. राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों के साथ लूटपाट करने वाली (Fraud Escort service gang arrested in Jaipur) गैंग का खुलासा किया है. पुलिस की कार्रवाई में इस गैंग में शामिल दो शातिर महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये गैंग कस्टमर को कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का झांसा देती थी. फिर उसे सुनसान जगह बुलाकर मारपीट और लूट पाट की घटना को अंजाम दिया करती थी.
डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि 1 जुलाई को कृपाल सिंह नामक व्यक्ति ने मानसरोवर थाने में शिकायत दी थी कि उसने गूगल से निकाल कर एस्कॉर्ट सर्विस में कॉल गर्ल के लिए संपर्क किया था. जिसके बाद परिवादी को बदरवास तिराहा के पास बुलाया गया. कार में बैठा कर दो लड़कियां दिखाई गई और 7 हजार रुपए उससे ट्रांसफर करवा लिए गए. पैसे ट्रांसफर होते ही बदमाशों ने परिवादी के साथ मारपीट की और उसके पास से सामान और नकदी लूट कर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को चिह्नित करने का काम शुरू किया गया. पुलिस ने शुक्रवार शाम एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से मारपीट कर सामान लूटने वाली गिरोह की दो महिला सदस्य और उनके एक अन्य साथी ओमप्रकाश उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है, साथ ही लूटी हुई राशि भी बरामद की गई है.