जयपुर. शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन के 9वें दिन भी पुलिस का सख्त रुख देखने को मिला. लॉकडाउन में लोग घर से बाहर ना निकलने के आदेश की अवमानना करने वाले लोगों के वाहन पुलिस ने जब्त किए और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी. बता दें इस दौरान परकोटा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से पुलिस ने अंदरूनी गलियों के हालात का भी जायजा लिया.
लॉकडाउन के दौरान कोई रोड पर न निकले, इस बात की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर चुके हैं. इसके बावजूद कई लोग अलग-अलग तरह के बहाने बनाकर सड़कों पर आ रहे हैं और लॉकडाउन के अनुशासन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ बीते 2 दिन से जयपुर पुलिस ने अपने रुख और कड़े कर लिए हैं.
पढ़ें- सर्वे के आधार पर चयनित को मिलेगी सूखी राशन सामग्री, तैयार खाना भी प्रशासन के निर्देश पर होगा वितरित
अब पुलिस किसी भी गैर वाजिब वजह से बाहर आने वालों के खिलाफ न सिर्फ सख्ती कर रही है, बल्कि उनके वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि परकोटे की तंग गलियों में मौजूद नाहरगढ़ थाने के बाहर तो अब दूसरी गाड़ियों के निकलने की जगह भी कम पड़ने लगी है, क्योंकि थाने के बाहर जब्त गाड़ियों की लंबी कतारें हैं और पुलिस के पास जगह छोटी पड़ चुकी है.
लॉकडाउन के दौरान चारदीवारी की गलियों में जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे, पुलिस उन पर भी अपनी तेवर सख्त कर रही है. बाकायदा पुलिस की ओर से ऐसे हालात की मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन कैमरे मंगाए गए हैं, ताकि अनुशासन भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. पुलिस इन कैमरों की रिकॉर्डिंग कमिश्नरेट को उपलब्ध करवाएगी, ताकि जो लोग अनुशासन भंग कर रहे हैं, उनकी पहचान की जा सके.