ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की कार्रवाई, 2.49 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 2.49 किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक लाख से अधिक की नगदी भी बरामद की है.

Jaipur police action,  Jaipur Police News
जयपुर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:13 PM IST

जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 किलो 494 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से एक लाख से अधिक की नगदी भी बरामद की है. तस्करों की ओर से तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी कार भी पुलिस ने बरामद की है.

जयपुर पुलिस की कार्रवाई

पढ़ें- ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

बता दें, पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्याम नगर थाना इलाके में तस्कर दीपक कुमार और पीराराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 ग्राम अफीम और एक कार बरामद की गई. मुखबिर की सूचना पर कमिश्नर स्पेशल टीम ने महेश नगर थाना इलाके में दबिश देते हुए मादक पदार्थ तस्कर किशन लाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 294 ग्राम अफीम, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 1 लाख 2300 रुपए की नगदी बरामद की.

जानकारी के अनुसार आरोपी खुद ही तस्करी कर दूसरे राज्यों से अफीम जयपुर लाता है और फिर छोटी-छोटी पैकेट बनाकर उन्हें विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया करता है. फिलहाल, तस्करी के इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, प्रताप नगर थाना इलाके में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 320 पव्वे देशी शराब बरामद की.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चेन स्नेचर

कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जवाहर सर्किल थाना इलाके में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चेन स्नेचर जगन गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की चेन खरीदने वाले खरीददार अनिल कुमार पंजाबी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तोला सोने की चेन बरामद की है. इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है.

जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 किलो 494 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से एक लाख से अधिक की नगदी भी बरामद की है. तस्करों की ओर से तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी कार भी पुलिस ने बरामद की है.

जयपुर पुलिस की कार्रवाई

पढ़ें- ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

बता दें, पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्याम नगर थाना इलाके में तस्कर दीपक कुमार और पीराराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 ग्राम अफीम और एक कार बरामद की गई. मुखबिर की सूचना पर कमिश्नर स्पेशल टीम ने महेश नगर थाना इलाके में दबिश देते हुए मादक पदार्थ तस्कर किशन लाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 294 ग्राम अफीम, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 1 लाख 2300 रुपए की नगदी बरामद की.

जानकारी के अनुसार आरोपी खुद ही तस्करी कर दूसरे राज्यों से अफीम जयपुर लाता है और फिर छोटी-छोटी पैकेट बनाकर उन्हें विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया करता है. फिलहाल, तस्करी के इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, प्रताप नगर थाना इलाके में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 320 पव्वे देशी शराब बरामद की.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चेन स्नेचर

कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जवाहर सर्किल थाना इलाके में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चेन स्नेचर जगन गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की चेन खरीदने वाले खरीददार अनिल कुमार पंजाबी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तोला सोने की चेन बरामद की है. इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.