ETV Bharat / city

'जयपुर पिंक रन' में नॉनस्टॉप 12 घंटे दौड़े धावक, बेटी बचाओ का दिया संदेश - Jaipur Pink Run event

जयपुर में रविवार को 12 घंटे की 'जयपुर पिंक रन 2019' का आयोजन किया गया. जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और बेटी बचाओ का संदेश दिया.

जयपुर की खबर,  Jaipur Pink Run
12 घण्टे की जयपुर पिंक रन का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:54 AM IST

जयपुर. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में 'जयपुर पिंक रन 2019' का आयोजन हुआ. जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. ये दौड़ अलसुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित हुई. जिसमें धावकों ने 2, 4, 6 और 12 घण्टे की अवधि की दौड़ लगाई और बेटी बचाओ का संदेश दिया.

12 घण्टे की जयपुर पिंक रन का हुआ आयोजन

वहीं जयपुर पिंक रन को लेकर रनर्स और दशकों में काफी रोमांच नजर आ रहा था. जिसके चलते 90 किलो के वजन के बावजूद अपनी विल पावर के साथ अर्चना दुर्योधन राजपूत नाम की धावक ने सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 50 से ज्यादा किमी की दूरी तय की. जिसके बाद धावक अर्चना ने कहा, कि मैंने अपने भाई को देखकर रनिंग की शुरुआत की, जो कि खुद एक अल्ट्रा रनर है. जरूरी नहीं कि आपका वजन ज्यादा है तो आप फिट नहीं हो सकते, मोटे लोग भी फिट हो सकते हैं.

पढ़ेंः संविधान ने महिलाओं को दिया सम्मान : पूर्व सीजेआई केजी बालाकृष्णन

वहीं रेलवे से रिटायर 62 वर्षीय प्रदीप शर्मा ने 12 घंटे की पिंक रन पूरी करते हुए फिर साबित कर दिया कि उम्र कोई भी हो अगर आप में कुछ करने का जुनून है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. प्रदीप शर्मा ने रन के दौरान 'सेव द गर्ल' का मैसेज देते हुए रन को पूरा किया और 70 किमी से ज्यादा की दौड़ लगाई. वहीं अमित जिनकी शादी 2 दिन बाद होने वाली है, उन्होंने भी पिंक रंग में भाग लिया. जिन्होंने 2 घंटे की दौड़ लगाकर मैसेज दिया कि सेहत के लिए आप कभी भी समय निकाल सकते हैं. शादी समारोह व त्यौहार का बहाना बनाना छोड़ दीजिए.

इस मौके पर डीआईजी विकास कुमार जिन्होंने 2 घंटे और असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर सुशील कुल्हाड़ी ने 4 घंटे की दौड़ लगाई. वहीं दौड़ के बाद अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें एयू जयपुर मैराथन आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा और सूचना एवं सार्वजनिक प्रशासन विभाग के नीरज के. पवन ने विजेता रनर्स को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं मैराथन का विषय इस वर्ष 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखा गया.

जयपुर. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में 'जयपुर पिंक रन 2019' का आयोजन हुआ. जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. ये दौड़ अलसुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित हुई. जिसमें धावकों ने 2, 4, 6 और 12 घण्टे की अवधि की दौड़ लगाई और बेटी बचाओ का संदेश दिया.

12 घण्टे की जयपुर पिंक रन का हुआ आयोजन

वहीं जयपुर पिंक रन को लेकर रनर्स और दशकों में काफी रोमांच नजर आ रहा था. जिसके चलते 90 किलो के वजन के बावजूद अपनी विल पावर के साथ अर्चना दुर्योधन राजपूत नाम की धावक ने सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 50 से ज्यादा किमी की दूरी तय की. जिसके बाद धावक अर्चना ने कहा, कि मैंने अपने भाई को देखकर रनिंग की शुरुआत की, जो कि खुद एक अल्ट्रा रनर है. जरूरी नहीं कि आपका वजन ज्यादा है तो आप फिट नहीं हो सकते, मोटे लोग भी फिट हो सकते हैं.

पढ़ेंः संविधान ने महिलाओं को दिया सम्मान : पूर्व सीजेआई केजी बालाकृष्णन

वहीं रेलवे से रिटायर 62 वर्षीय प्रदीप शर्मा ने 12 घंटे की पिंक रन पूरी करते हुए फिर साबित कर दिया कि उम्र कोई भी हो अगर आप में कुछ करने का जुनून है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. प्रदीप शर्मा ने रन के दौरान 'सेव द गर्ल' का मैसेज देते हुए रन को पूरा किया और 70 किमी से ज्यादा की दौड़ लगाई. वहीं अमित जिनकी शादी 2 दिन बाद होने वाली है, उन्होंने भी पिंक रंग में भाग लिया. जिन्होंने 2 घंटे की दौड़ लगाकर मैसेज दिया कि सेहत के लिए आप कभी भी समय निकाल सकते हैं. शादी समारोह व त्यौहार का बहाना बनाना छोड़ दीजिए.

इस मौके पर डीआईजी विकास कुमार जिन्होंने 2 घंटे और असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर सुशील कुल्हाड़ी ने 4 घंटे की दौड़ लगाई. वहीं दौड़ के बाद अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें एयू जयपुर मैराथन आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा और सूचना एवं सार्वजनिक प्रशासन विभाग के नीरज के. पवन ने विजेता रनर्स को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं मैराथन का विषय इस वर्ष 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखा गया.

Intro:जयपुर : राजस्थान में पहली बार ज्यादा वजन, उम्र और रोज की व्यस्तता जैसी चुनौतियों को छोड़ते हुए 12 घण्टे की दौड़ आयोजित हुई. एसएमएस स्टेडियम में 'जयपुर पिंक रन 2019' का आयोजन हुआ. जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. ये दौड़ अलसुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित हुई. जिसमें धावकों ने 2, 4, 6 और 12 घण्टे की अवधि की दौड़ लगाई और बेटी बचाओ का संदेश दिया.


Body:वहीं जयपुर पिंक रन को लेकर रनर्स और दशकों में काफी रोमांच नजर आ रहा था. जिसके चलते 90 किलो के वजह के बावजूद अपनी विल पावर के साथ अर्चना दुर्योधन राजपूत नाम की धावक ने सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 50 से ज्यादा किमी की दूरी तय की. जिसके बाद धावक अर्चना ने कहा, कि मैंने अपने भाई को देखकर रनिंग की शुरुआत की, जो कि खुद एक अल्ट्रा रनर है. जरूरी नहीं कि आपका वजन ज्यादा है तो आप फिट नहीं हो सकते, मोटे लोग भी फिट हो सकते हैं.

वहीं रेलवे से रिटायर 62 वर्षीय प्रदीप शर्मा ने 12 घंटे की पिंक रन पूरी करते हुए फिर साबित कर दिया, कि उम्र कोई भी हो अगर आप में कुछ करने का जुनून है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. प्रदीप शर्मा ने रन के दौरान सेव द गर्ल का मैसेज देते हुए रन को पूरा किया और 70 किमी से ज्यादा की दौड़ लगाई. वही अमित जिनकी शादी 2 दिन बाद होने वाली हैं उन्होंने भी पिंक रंग में भाग लिया. जिन्होंने 2 घंटे की दौड़ लगाकर मैसेज दिया कि सेहत के लिए आप कभी भी समय निकाल सकते हैं. शादी समारोह व त्यौहार का बहाना बनाना छोड़ दीजिए.

इस मौके पर डीआईजी विकास कुमार जिन्होंने 2 घंटे और असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर सुशील कुल्हाड़ी ने 4 घंटे की दौड़ लगाई. वही दौड़ के बाद अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें एयू जयपुर मैराथन आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा और सूचना एवं सार्वजनिक प्रशासन विभाग के नीरज के. पवन ने विजेता रनर्स को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वही मैराथन का विषय है इस वर्ष 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखा गया.

बाइट- पंडित सुरेश मिश्रा, आयोजक, AU मैराथन जयपुर



Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.