जयपुर. राजधानी जयपुर में नगर निगम वार्ड परिसीमन को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. आमेर में स्थानीय लोगों और बीजेपी की ओर से धरना प्रदर्शन कर जोन उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
बता दें कि लोगों ने आमेर में दोबारा से वार्ड परिसीमन करने की मांग की. लोगों का कहना है कि आमेर में गलत तरीके से वार्ड का परिसीमन किया गया है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.आमेर में नगर निगम क्षेत्र में आने वाली कई ढाणियों को पंचायत क्षेत्र में मिला दिया गया है. जिसे लोगों को वोट डालने के लिए भी काफी दूर जाना पड़ेगा. वहीं लोगों के भारी विरोध प्रदर्शन को देखकर जोन उपायुक्त करणी सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर धरना समाप्त करवाया. आमेर जोन उपायुक्त करणी सिंह ने लोगों की आपत्ति का ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया है कि मामले में न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः जयपुरः फर्जी सैन्य अधिकारी बन OLX पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि भाजपा के आमेर शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश सैनी ने बताया कि आमेर में वार्ड का परिसीमन गलत तरीके से किया गया है जो कि दोबारा होना चाहिए. कई ढाणियों को ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है जो कि लोगों को वोट डालने के लिए भी काफी दूर पड़ेगा. उन्होंने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिसीमन को सही नहीं किया गया तो जनता उग्र आंदोलन करेगी. प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो जनता नगर निगम चुनाव का भी बहिष्कार करेगी.
पढ़ेंः जयपुर में 2 दिवसीय वेस्ट जोन वाइस चांसलर्स मीट, राज्यपाल कलराज मिश्र रहे मौजूद
भाजपा नेता ओम प्रकाश सैनी ने बताया कि रामायण में नगर निगम ने वार्ड नंबर 4 का गलत तरीके से परिसीमन किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन वार्ड परिसीमन को ठीक कर दे, नहीं तो आज सांकेतिक धरना दिया है आगे बढ़ आंदोलन करेंगे. वार्ड परिसीमन को लेकर स्थानी लोगों में काफी नाराजगी है. आमेर जोन उपायुक्त करणी सिंह ने बताया कि वार्ड पुनर्गठन को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है, जिसको लेकर जांच की जाएगी और आपत्ति सही पाई जाती है तो उसे स्वीकार करेंगे. ज्ञापन को लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.