जयपुर. 16 गोल के सवाई भवानी सिंह पोलो टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से होगी. यह टूर्नामेंट 27 फरवरी तक खेला जाएगा. स्वर्गीय सवाई भवानी सिंह की स्मृति में जयपुर के राज परिवार की ओर से इसका आयोजन किया जाता है. इस पोलो टूर्नामेंट में देशी-विदेशी खिलाड़ी भाग लेते हैं.
पोलो टूर्नामेंट के आयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में चार टीमें भाग ले रही हैं. इनमें सुजान इंडियन टाइगर्स, सोना पोलो, लॉस पोलीस्टास पोलो और विमल एरॉन अचीवर्स शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में कई देशी-विदेशी पोलो खिलाड़ी भी भाग (Players in Jaipur open Polo Tournament) लेंगे.
पढ़ें: 20 साल बाद जयपुर में खेला जाएगा 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट
इनमें हाई-हैंडीकैप पोलो खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाड़ियों की बात करें, तो टॉमस फर्नांडीज लोरेंटे (+7), जुआन ऑगस्टीन ग्रेसिया ग्रॉसी (+7), मैनुअल फर्नाडीज लोरेंटे (+6), जुआन क्रूज लोसाडा (+6), क्रिस मैकेंजी (+6), गोंजालो फूची (+5), लांस वाटसन (+5), पद्मनाभ सिंह (+4), सिद्धांत शर्मा (+4), अभिमन्यु पाठक (+4), कर्नल रवि राठौड़, वीएसएम (सेवानिवृत्त) (+3), अंगद कलां (+3), कुलदीप सिंह राठौड़ (+3), जैसल सिंह (+0), संजय कपूर (+0) और प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना (+0) भी भाग लेंगे.