जयपुर. जयपुर सहित प्रदेश भर के सभी आरटीओ कार्यालय में फिटनेस सेंटर बंद करने के बाद लगातार ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. फिटनेस सेंटर बंद होने के बाद उसका ठेका भी प्राइवेट कंपनियों को दे दिया गया है. ऐसे में राजधानी जयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर बगरू और 90 किलोमीटर दूर शाहपुरा में दो फिटनेस सेंटर खोले गए हैं. इन दोनों फिटनेस सेंटर पर बिना जांच के ही सर्टिफिकेट जारी करने की शिकायत कई बार जयपुर आरटीओ से लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन से की जा चुकी है.
फिटनेस सेंटरों पर बरती जा रही अनियमितता की शिकायतों के लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन में काफी नाराजगी है. उनके द्वारा प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों को सभी केंद्रों के जांच के आदेश दिए गए हैं. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस समय परिवहन विभाग के लिए फिटनेस सेंटरों की जांच करना मुख्य मुद्दा है. क्योंकि बीते दिनों भी एक मामला सामने आया था कि वाहनों को बिना सेंटर भेजे ही फिटनेस सर्टिफिकेट ले लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: परिवहन आयुक्त रवि जैन ने VC के जरिए राजस्व वसूली को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं परिवहन आयुक्त ने कहा कि प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ को फिटनेस सेंटर पर जाकर निरीक्षण करना चाहिए और अनियमितताओं को लेकर रिपोर्ट भी देनी चाहिए. इसे लेकर कई बार आदेश जारी किए जा चुके हैं लेकिन कोई भी आरटीओ और डीटीओ अधिकारी ऐसा नहीं कर रहा है. इस संबंध में प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों को फिर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
बता दें कि कई बार ईटीवी भारत के द्वारा भी फिटनेस सेंटर की अनियमितता को लेकर खबरें चलाई गईं हैं जिसके बाद आयुक्त ने अब फिटनेस सेंटर के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.