जयपुर. आर्थराइटिस यानी गठिया रोग से परेशान लोगों को जोड़ों में तेज दर्द की शिकायत रहती है. इस दौरान मरीज के जोड़ों में सूजन भी आ जाती है. आर्थराइटिस रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल जैन का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद इस रोग से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कुछ मामलों में ऐसे मरीज जिनको पहले से इस रोग की शिकायत थी और उन्हें कोरोना वैक्सीन लगने के बाद समस्या का अधिक सामना करना पड़ रहा है.
आर्थराइटिस रोग से पीड़ित मरीजों में प्रारंभिक लक्षण हाथ और पैरों के जोड़ों में सूजन और दर्द देखने को मिलते हैं. चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाना जरूरी होता है. यदि समय पर मरीज अपना इलाज नहीं करवाता है तो यह परमानेंट गठिया रोग में तब्दील हो जाता है.
डॉक्टर जैन का कहना है कि यदि सुबह उठने पर शरीर में अकड़न या दर्द की शिकायत रहती है तो यह गठिया रोग के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में यदि समय रहते इलाज करवाया जाए तो काफी कम समय में मरीज इस बीमारी से निजात पा सकता है.
महिलाओं में ज्यादा...
डॉ. जैन का यह भी कहना है कि गठिया रोग आमतौर पर महिलाओं में सबसे अधिक देखने को मिलता है और इसका प्रमुख कारण हारमोंस में बदलाव है. इसके अलावा बढ़ता तनाव भी गठिया रोग का एक प्रमुख कारण बनता जा रहा है. बीते कुछ समय से इस तरह के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण भी लोग इस रोग की चपेट में आ रहे हैं, जिसमें खानपान में बदलाव प्रमुख कारण है.
पढ़ें : NEET-UG 2021 : स्कोर कार्ड को लेकर विद्यार्थी असमंजस में, एक्सपर्ट ने भी जताई आपत्ति
डॉक्टर राहुल जैन का कहना है कि जोड़ों में दर्द के अलावा कमर में दर्द, मुंह में छाले और सिर के बाल झड़ना भी गठिया रोग के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में चिकित्सक सलाह देते हैं कि यह रोग लाइलाज नहीं है और समय रहते दवाइयों के माध्यम से इसे ठीक किया जा सकता है.