जयपुर. शहर में मुस्लिम समाज के 50 यतीम बच्चों को रविवार को स्कॉलरशिप के चेक बांटे गए. हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से निजी होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बच्चों को पढ़ाई के लिए चेक दिए गए.
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 50 बच्चे मौजूद थे. यह सभी बच्चे यतीम हैं और अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बता दें कि हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन हर साल इन बच्चों को स्कॉलरशिप चेक देकर उनकी पढ़ाई का खर्चा उठा रही है. पिछली बार 35 बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई थी. ऐसे में इस साल यह संख्या बढ़कर 50 की गई है.
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नईम रब्बानी ने बताया कि इन 50 बच्चों को तीन लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी गई है. उन्होंने कहा कि बाप का साया सर से उठने के बाद जो भी बच्चे अपनी तालीम पूरी नहीं कर पाते, उनके लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. जिससे वह लोग अपनी पढ़ाई को मुकम्मल कर सके. नर्सरी से लेकर 10 वीं क्लास तक के बच्चों को स्कॉलरशिप हर साल दी जाती है. यह सभी बच्चे निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में पढ़ते हैं.
पढ़ेंः देश में 18 हजार से अधिक वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण : वक्फ परिषद
कार्यक्रम में जेबा खान, इमरान खान, माहिर, मुस्कान, अंजुम बानो, आफरीन बानो, फैजान, आयशा, अमन खान, मैनुद्दीन, सिमरन सना सोहेल आदि सहित 50 बच्चों को स्कॉलरशिप के चेक बांटे गए.