ETV Bharat / city

उधार दिए 1 लाख रुपये मांगे तो जीजा ने ले ली साले की जान, इस तरह हुआ खुलासा

जयपुर में जीजा ने अपने साले का गला दबाकर हत्या कर दी. कार में पहले शराब पार्टी हुई, उसके बाद पैसे के लेन-देन का विवाद हुआ और फिर हत्या. पुलिस पूछताछ में (Jaipur Murder Case Busted) इस बात का खुलासा हुआ है. जानिए पूरी कहानी...

Man Killed By Brother In Law Over Money Dispute
उधार दिए 1 लाख रुपये मांगे तो जीजा ने ले ली साले की जान
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 7:18 PM IST

जयपुर. रामनगरिया थाना इलाके में 30 सितंबर की रात महल रोड पर कार में मिली एक व्यक्ति की लाश की वारदात का पुलिस ने रविवार को (Jaipur Murder Case Busted) खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारे जीजा को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में साले द्वारा शराब के नशे में उधारी के 1 लाख रुपये मांगने व अपमानित करने के चलते साले की गला घोंट कर हत्या करना कबूल किया है.

डीसीपी ईस्ट डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बास बीलवा, शिवदासपुरा का रहने वाला दिनेश कुमार मीणा है, जो कि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. आरोपी का साला मृतक राजूलाल मीणा (34) निवासी सेक्टर-17, प्रताप नगर भी प्रॉपर्टी का ही काम करता था. घटनाक्रम के मुताबिक 29 सितंबर की सुबह राजू लाल घर से कार लेकर निकला था, जिसकी 30 सितंबर की देर रात करीब 12:30 बजे अक्षयपात्र मंदिर के सामने महल रोड पर कार में लाश मिली थी.

पढ़ें : कुएं से मिला अधेड़ का शव, भतीजा गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक राजू के साथ आखिरी बार उसके जीजा दिनेश को देखा गया था. दिनेश को दस्तयाब कर (Murder in Property Controversy) पूछताछ की गई तो उसने साले राजू की गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी दिनेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई में एएसआई गंगासहाय, कांस्टेबल राजेश चौधरी और परमानंद की अहम् भूमिका रही.

शराब पार्टी के दौरान हत्या : रामनगरिया थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मृतक राजू लाल और आरोपी दिनेश मीणा दोनों ही शराब के नशे के आदि हैं. मृतक राजू लाल ने करीब तीन माह पहले जीजा दिनेश को 1 लाख रुपये उधार दिए थे. घटना वाले दिन राजू व दिनेश कार में साथ थे और शराब पी रहे थे. इस दौरान नशे में मृतक राजू ने जीजा दिनेश से उधारी के रुपयों का तकादा किया था. दिनेश ने फिलहाल रुपये देने के लिए मना किया तो राजू ने उसे चोर कह दिया, जिससे आक्रोशित दिनेश ने (Man Killed By Brother In Law) राजू की हाथों से गला घोंट कर हत्या कर दी.

जयपुर. रामनगरिया थाना इलाके में 30 सितंबर की रात महल रोड पर कार में मिली एक व्यक्ति की लाश की वारदात का पुलिस ने रविवार को (Jaipur Murder Case Busted) खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारे जीजा को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में साले द्वारा शराब के नशे में उधारी के 1 लाख रुपये मांगने व अपमानित करने के चलते साले की गला घोंट कर हत्या करना कबूल किया है.

डीसीपी ईस्ट डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बास बीलवा, शिवदासपुरा का रहने वाला दिनेश कुमार मीणा है, जो कि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. आरोपी का साला मृतक राजूलाल मीणा (34) निवासी सेक्टर-17, प्रताप नगर भी प्रॉपर्टी का ही काम करता था. घटनाक्रम के मुताबिक 29 सितंबर की सुबह राजू लाल घर से कार लेकर निकला था, जिसकी 30 सितंबर की देर रात करीब 12:30 बजे अक्षयपात्र मंदिर के सामने महल रोड पर कार में लाश मिली थी.

पढ़ें : कुएं से मिला अधेड़ का शव, भतीजा गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक राजू के साथ आखिरी बार उसके जीजा दिनेश को देखा गया था. दिनेश को दस्तयाब कर (Murder in Property Controversy) पूछताछ की गई तो उसने साले राजू की गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी दिनेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई में एएसआई गंगासहाय, कांस्टेबल राजेश चौधरी और परमानंद की अहम् भूमिका रही.

शराब पार्टी के दौरान हत्या : रामनगरिया थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मृतक राजू लाल और आरोपी दिनेश मीणा दोनों ही शराब के नशे के आदि हैं. मृतक राजू लाल ने करीब तीन माह पहले जीजा दिनेश को 1 लाख रुपये उधार दिए थे. घटना वाले दिन राजू व दिनेश कार में साथ थे और शराब पी रहे थे. इस दौरान नशे में मृतक राजू ने जीजा दिनेश से उधारी के रुपयों का तकादा किया था. दिनेश ने फिलहाल रुपये देने के लिए मना किया तो राजू ने उसे चोर कह दिया, जिससे आक्रोशित दिनेश ने (Man Killed By Brother In Law) राजू की हाथों से गला घोंट कर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.