ETV Bharat / city

जयपुर निगम को एक दिन में प्राप्त हुआ 4 करोड़ 7 लाख का राजस्व, 14 संपत्ति कुर्क - जयपुर यूडी टैक्स

जयपुर नगर निगम के सभी 8 जोन यूडी टैक्स लीज राशि और दूसरे बकाया को वसूलने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं. इस क्रम में शुक्रवार को निगम को बड़ी सफलता हाथ लगी. निगम ने एक ही दिन में चार करोड़ सात लाख का राजस्व एकत्र किया. मोती डूंगरी जोन में 10 और मानसरोवर जोन में 4 संपत्तियों को कुर्क भी किया है.

Revenue Team Action, जयपुर न्यूज
राजस्व टीम ने 14 संपत्तियों को किया कुर्क
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:03 PM IST

जयपुर. जयपुर नगर निगम के सभी 8 जोन की राजस्व टीम यूडी टैक्स के बकायेदारों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची. निगम की टीम ने मानसरोवर में चार जबकि मोती डूंगरी जोन में 10 संपत्तियों को कुर्क किया. निगम की इस कार्रवाई के चलते कई बकायेदारों ने हाथों-हाथ बकाया राशि जमा कराई. यहीं नहीं संपत्तियों पर कार्यवाही हुई तो पड़ोसियों ने भी बकाया यूडी टैक्स जमा कराया. निगम को एक ही दिन में यूडी टैक्स, लीज राशि और अन्य बकाया राशि के चार करोड़ सात लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.

राजस्व टीम ने 14 संपत्तियों को किया कुर्क
जोन यूडी टैक्स
मोतीडूंगरी जोन 41 लाख
मानसरोवर जोन 24.36 लाख
सिविल लाइन जोन 25 लाख
आमेर जोन 1 लाख
हवामहल ईस्ट 3.25 लाख
सांगानेर जोन 93 लाख

पढ़ें- वाणिज्यिक कर विभाग की जीएसटी चोरी के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 20 लाख का जुर्माना

निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि बीते साल 44 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स जमा हुआ था. जबकि इस साल अभी 3 महीने का समय बचा है, इससे पहले ही करीब 42 करोड़ रुपए यूडी टैक्स जमा हो चुका है. चूंकि सरकार की ओर से दी जाने वाली छूट 31 दिसंबर तक ही है. ऐसे में बचे हुए 4 दिन में इसका लाभ अधिकतम लोगों को मिल सके और निगम को भी ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सके. इसके लिए राजस्व उपायुक्त से लेकर रेवेन्यू ऑफिसर सभी की शनिवार और रविवार की छुट्टी कैंसिल की गई है.

जयपुर. जयपुर नगर निगम के सभी 8 जोन की राजस्व टीम यूडी टैक्स के बकायेदारों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची. निगम की टीम ने मानसरोवर में चार जबकि मोती डूंगरी जोन में 10 संपत्तियों को कुर्क किया. निगम की इस कार्रवाई के चलते कई बकायेदारों ने हाथों-हाथ बकाया राशि जमा कराई. यहीं नहीं संपत्तियों पर कार्यवाही हुई तो पड़ोसियों ने भी बकाया यूडी टैक्स जमा कराया. निगम को एक ही दिन में यूडी टैक्स, लीज राशि और अन्य बकाया राशि के चार करोड़ सात लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.

राजस्व टीम ने 14 संपत्तियों को किया कुर्क
जोन यूडी टैक्स
मोतीडूंगरी जोन 41 लाख
मानसरोवर जोन 24.36 लाख
सिविल लाइन जोन 25 लाख
आमेर जोन 1 लाख
हवामहल ईस्ट 3.25 लाख
सांगानेर जोन 93 लाख

पढ़ें- वाणिज्यिक कर विभाग की जीएसटी चोरी के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 20 लाख का जुर्माना

निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि बीते साल 44 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स जमा हुआ था. जबकि इस साल अभी 3 महीने का समय बचा है, इससे पहले ही करीब 42 करोड़ रुपए यूडी टैक्स जमा हो चुका है. चूंकि सरकार की ओर से दी जाने वाली छूट 31 दिसंबर तक ही है. ऐसे में बचे हुए 4 दिन में इसका लाभ अधिकतम लोगों को मिल सके और निगम को भी ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सके. इसके लिए राजस्व उपायुक्त से लेकर रेवेन्यू ऑफिसर सभी की शनिवार और रविवार की छुट्टी कैंसिल की गई है.

Intro:जयपुर - नगर निगम के सभी 8 जोन यूडी टैक्स लीज राशि और दूसरे बकाया को वसूलने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इस क्रम में आज निगम को बड़ी सफलता हाथ लगी। निगम ने एक ही दिन में चार करोड़ सात लाख का राजस्व एकत्र किया। और मोती डूंगरी जोन में 10 और मानसरोवर जोन में 4 संपत्तियों को कुर्क भी किया। वहीं अब सरकार की ओर से दी जा रही छूट के 4 दिन शेष हैं। ऐसे में निगम प्रशासन ने राजस्व अधिकारियों का शनिवार और रविवार का अवकाश भी रद्द किया है।


Body:शुक्रवार को जयपुर नगर निगम के सभी 8 जोन की राजस्व टीम यूडी टैक्स के बकायेदारों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे निगम की टीम ने मानसरोवर में चार जबकि मोती डूंगरी जोन में 10 संपत्तियों को कुर्क किया निगम की इस कार्रवाई के चलते कई बकायेदारों ने हाथों-हाथ बकाया राशि जमा कराई यही नहीं संपत्तियों पर कार्यवाही हुई तो पड़ोसियों ने भी बकाया यूडी टैक्स जमा कराया। निगम को आज एक ही दिन में यूडी टैक्स, लीज राशि और अन्य बकाया राशि के चार करोड़ सात लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

यूडी टैक्स
मोतीडूंगरी जोन - 41 लाख
मानसरोवर जोन - 24.36 लाख
सिविल लाइन जोन - 25 लाख
आमेर जोन - 1 लाख
हवामहल ईस्ट - 3.25 लाख
सांगानेर जोन - 93 लाख

निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि बीते साल 44 करोड़ यूडी टैक्स जमा हुआ था। जबकि इस साल अभी 3 महीने का समय बचा है, इससे पहले ही करीब 42 करोड़ यूडी टैक्स जमा हो चुका है। चूंकि सरकार की ओर से दी जाने वाली छूट 31 दिसंबर तक ही है, ऐसे में बचे हुए 4 दिन में इसका लाभ अधिकतम लोगों को मिल सके और निगम को भी ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सके, इसके लिए राजस्व उपायुक्त से लेकर रेवेन्यू ऑफिसर सभी की शनिवार और रविवार की छुट्टी कैंसिल की गई है।
बाईट - अरुण गर्ग, एडिशनल कमिश्नर


Conclusion:सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बचे हुए 4 दिन में भी निगम फुल एक्शन में नजर आएगा। कोशिश रहेगी कि हम 4 दिन में ज्यादा से ज्यादा राजस्व एकत्र किया जाए। हालांकि मैरिज गार्डन में ब्याज पेनल्टी पर जो छूट दी जा रही है, वो 31 मार्च तक रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.