जयपुर. जयपुर नगर निगम के सभी 8 जोन की राजस्व टीम यूडी टैक्स के बकायेदारों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची. निगम की टीम ने मानसरोवर में चार जबकि मोती डूंगरी जोन में 10 संपत्तियों को कुर्क किया. निगम की इस कार्रवाई के चलते कई बकायेदारों ने हाथों-हाथ बकाया राशि जमा कराई. यहीं नहीं संपत्तियों पर कार्यवाही हुई तो पड़ोसियों ने भी बकाया यूडी टैक्स जमा कराया. निगम को एक ही दिन में यूडी टैक्स, लीज राशि और अन्य बकाया राशि के चार करोड़ सात लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
जोन | यूडी टैक्स |
मोतीडूंगरी जोन | 41 लाख |
मानसरोवर जोन | 24.36 लाख |
सिविल लाइन जोन | 25 लाख |
आमेर जोन | 1 लाख |
हवामहल ईस्ट | 3.25 लाख |
सांगानेर जोन | 93 लाख |
पढ़ें- वाणिज्यिक कर विभाग की जीएसटी चोरी के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 20 लाख का जुर्माना
निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि बीते साल 44 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स जमा हुआ था. जबकि इस साल अभी 3 महीने का समय बचा है, इससे पहले ही करीब 42 करोड़ रुपए यूडी टैक्स जमा हो चुका है. चूंकि सरकार की ओर से दी जाने वाली छूट 31 दिसंबर तक ही है. ऐसे में बचे हुए 4 दिन में इसका लाभ अधिकतम लोगों को मिल सके और निगम को भी ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सके. इसके लिए राजस्व उपायुक्त से लेकर रेवेन्यू ऑफिसर सभी की शनिवार और रविवार की छुट्टी कैंसिल की गई है.