जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने जगन्नाथपुरा ग्राम पंचायत से अपने दौरे की शुरूआत की. उसके बाद रातल्या, मंदाऊ, कपूरवाला, तेजवाला, मुहाना और लाखना पंचायत क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों की जानकारी भी ली और ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण कराने के प्रयास भी किए.
दौरे के दौरान जगन्नाथपुरा पंचायत में पेयजल संकट को देखते हुए सांसद कोष से स्वीकृत बोरिंग का शिलान्यास भी इस किया. गर्मी में पेयजल संकट न आए, इसके लिए अधिकारियों को बोरिंग का काम जल्द ही पूरा करने के निर्देश भी दिए गए.
यह भी पढ़ेंः आवासन मंडल को संशोधन विधेयक से शक्तियां तो मिली, लॉकडाउन के कारण प्रयोग करने का नहीं मिला मौका
दौरे के दौरान सांसद गोरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा के कामों की जानकारी भी ली. वहीं मंडल ग्राम पंचायत में स्थित एनएफएसए सेंटर का जायजा लिया और यहां पंचायत में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जानकारी भी ली. अपने दौरे के दौरान बोहरा ने पंचायत समितियों की मदद से पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे भी बांधे. बोहरा के दौरे के दौरान मंडल अध्यक्ष गिर्राज मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामराय शर्मा और जिला उपाध्यक्ष कमल बागड़ा सहित सभी पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे.