जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से जंग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग लगातार दिल खोलकर सहायता दे रहे हैं. चाहे फिल्मी हस्ती हों, खिलाड़ी या फिर उद्योगपति, हर आम और खास वर्ग पीएम राहत कोष में अपना अंशदान जमा कराकर अपनी भागीदारी निभा रहा है. राजस्थान के सांसद भी इसमें पीछे नहीं है, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने सांसद कोष से 1 करोड़ रुपए और 1 महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है.
इससे पहले भी रामचरण बोहरा जिला प्रशासन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि दे चुके हैं. अब तक कोरोना की रोकथाम और उससे संबंधित उपकरण खरीदने के लिए बोहरा 2 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि दे चुके हैं.
पढ़ें- कोरोना काल में पलायन ना करें, वरना देश के साथ अपने गांव और परिवार को भी संकट में डाल देंगेः राज्यपाल
बोहरा ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि भविष्य में वो इस जंग में हर संभव मदद करेंगे. वहीं विधायक कोष से भी विधायक संकट की घड़ी में पूरा योगदान दे रहे हैं ताकि, इस वैश्विक महामारी से भारत जीत सके.