ETV Bharat / city

राज्यवर्धन सिंह ने कोरोना कुप्रबंधन को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- वेंटिलेटर किराए मामले की हो जांच - ventilator rental case in bharaput

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के साथ ही राजनीति का संक्रमण में तेजी से फैल रहा है. हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूदा समय राजनीति का नहीं बताते हैं, लेकिन जनता को हो रही परेशानी के समय चुप बैठना भी उचित नहीं समझते. यही कारण है कि अब उन्होंने कोरोना रोकथाम कुप्रबंधन को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है...

jaipur mp rajyavardhan singh rathore
कोरोना कुप्रबंधन पर सवाल
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:06 AM IST

जयपुर. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि आज राजस्थान में दिनदहाड़े कोरोना मरीजों को लूटा जा रहा है. पीएम केयर्स फंड से राजस्थान को हर जिले में वेंटिलेटर भिजवाए गए थे, लेकिन या तो वो डिब्बों में बंद हैं या फिर भरतपुर में भेजे गए वेंटिलेटर को किराए पर दे दिया गया, वो भी निजी अस्पतालों में.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना...

राठौड़ ने कहा कि भरतपुर में सरकारी वेंटिलेटर मशीन का उपयोग वहां के रायबहादुर सरकारी अस्पताल में होना चाहिए था, लेकिन राजस्थान सरकार ने उन्हें 2000 रुपये प्रतिदिन के किराए पर ेक निजी अस्पताल को दे दिया. अब गरीब मरीजों को अपनी जान बचाने के लिए 50 हजार प्रतिदिन तक देने पड़ रहे हैं. कोटपुतली में भी यही हाल है कि लोग मर रहे हैं, लेकिन पीएम केयर्स फंड से आए हुए वेंटिलेटर अब तक डिब्बों में बंद हैं.

पढ़ें : डूंगरपुर : कोरोना से पूर्व सरपंच सहित 20 लोगों की मौत, 460 नए संक्रमित केस

राठौड़ ने जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में आईसीयू बेड के लिए 1 लाख देने की कहानी राजस्थान के लगभग हर जिले की बताई और कहा कि राजस्थान सरकार मरीजों को इस विपदा के समय असहाय नहीं छोड़ सकती. इन मामलों पर तुरंत इंक्वायरी भी होना चाहिए, क्योंकि सरकार का काम मरीजों की जान बचाना है, जिसे वे जिम्मेदारी पूर्वक निभाए.

जयपुर. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि आज राजस्थान में दिनदहाड़े कोरोना मरीजों को लूटा जा रहा है. पीएम केयर्स फंड से राजस्थान को हर जिले में वेंटिलेटर भिजवाए गए थे, लेकिन या तो वो डिब्बों में बंद हैं या फिर भरतपुर में भेजे गए वेंटिलेटर को किराए पर दे दिया गया, वो भी निजी अस्पतालों में.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना...

राठौड़ ने कहा कि भरतपुर में सरकारी वेंटिलेटर मशीन का उपयोग वहां के रायबहादुर सरकारी अस्पताल में होना चाहिए था, लेकिन राजस्थान सरकार ने उन्हें 2000 रुपये प्रतिदिन के किराए पर ेक निजी अस्पताल को दे दिया. अब गरीब मरीजों को अपनी जान बचाने के लिए 50 हजार प्रतिदिन तक देने पड़ रहे हैं. कोटपुतली में भी यही हाल है कि लोग मर रहे हैं, लेकिन पीएम केयर्स फंड से आए हुए वेंटिलेटर अब तक डिब्बों में बंद हैं.

पढ़ें : डूंगरपुर : कोरोना से पूर्व सरपंच सहित 20 लोगों की मौत, 460 नए संक्रमित केस

राठौड़ ने जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में आईसीयू बेड के लिए 1 लाख देने की कहानी राजस्थान के लगभग हर जिले की बताई और कहा कि राजस्थान सरकार मरीजों को इस विपदा के समय असहाय नहीं छोड़ सकती. इन मामलों पर तुरंत इंक्वायरी भी होना चाहिए, क्योंकि सरकार का काम मरीजों की जान बचाना है, जिसे वे जिम्मेदारी पूर्वक निभाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.